बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए होना पड़ेगा जागरूक

0
473
juvenile delinquency, sexual promiscuity
आज समाज डिजिटल, कनीना:
जिला बाल सरंक्षण ईकाई की ओर से आज कनीना सामान्य बस स्टैंड पर नाबालिक बच्चों की हिफाजत करने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता कमल ने बस स्टैंड पर उपस्थित यात्रियों को बताया कि बाल अपराध, अपहरण व यौन शोषण जैसी बढ़ती आपराधिक घटनाओं से बचने के लिए बच्चों को सचेत, समझदार व जागरूक होना पड़ेगा तथा अपने-पराए की पहचान करनी होगी। इस दौरान समेक्षित बाल सरंक्षण योजना के तहत बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया कि बच्चों के साथ कहीं भी अपराध होता है, तो वे न केवल उसे रोकने की कोशिश करेंगे बल्कि पुलिस तक मामला ले जाएंगे। इस मौके पर उपस्थिति यात्रियों को पंपलेंट भी वितरित किए।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook