Hisar News: हिसार के कोथ कलां मठ के महंत बने जिताई नाथ, शुक्राई नाथ को हटाया

0
143
Hisar News: हिसार के कोथ कलां मठ के महंत बने जिताई नाथ, शुक्राई नाथ को हटाया
Hisar News: हिसार के कोथ कलां मठ के महंत बने जिताई नाथ, शुक्राई नाथ को हटाया

रोहतक में बाबा मस्तनाथ बोहर में देश भर के पीरों की बैठक में लिया गया फैसला
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के गांव कोथ कलां में मठ के महंत को लेकर जारी विवाद थम गया गया है। कोथ कलां स्थित दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ को गद्दी से हटा दिया गया है। जींद के गांव बड़ौदा मठ के महंत जिताई नाथ को कोथ कलां दादा काला पीर मठ का नया महंत नियुक्त किया गया है। यह निर्णय रोहतक में बाबा मस्तनाथ बोहर में देश भर के पीरों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान के तिजारा विधानसभा के वर्तमान विधायक महंत बालक नाथ योगी ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि जिताई नाथ दादा काला पीर मठ कोथ कलां के महंत होंगे।

शुक्राई नाथ ने हांसी की अदालत में याचिका की दायर

इससे पहले शुक्राई नाथ ने हांसी की अदालत में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने कोथ कलां की दो महिलाओं सहित 31 लोगों को पार्टी बनाया था। याचिका में उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग डेरे का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने मांग की थी कि इन लोगों को पूजा के अलावा किसी भी गतिविधि में शामिल होने से रोका जाए।

अदालत ने याचिका की खारिज, मंदिर व मठ में जाने का सभी को बराबर का अधिकार

प्रतिवादी पक्ष के वकील विकास चहल और विजयवीर चहल ने अदालत में अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि शुक्राई नाथ की याचिका जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने तर्क दिया कि मंदिर व मठ में जाने का सभी को बराबर का अधिकार है। अदालत ने सोमवार को शुक्राई नाथ की स्टे याचिका को खारिज कर दिया। प्रतिवादी पक्ष ने ग्राम पंचायत की तरफ से नई याचिका दायर की है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।

शुक्राई नाथ पर डेरे की जमीन को अपने नाम कराने का आरोप

ग्रामीणों ने शुक्राई नाथ पर आरोप लगाया है कि वह कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर डेरे की जमीन को अपने नाम से करवाना चाहता है लेकिन ग्रामीण ऐसा नहीं होने देंगे। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा था कि जब तक शुक्राई नाथ दादा काला पीर मठ कोथ कलां में बैठा है तब तक गांव में शांति स्थापित नहीं हो सकती है। इस मामले को लेकर राखी गढ़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी ग्रामीणों ने मुलाकात की थी।

20 मई को प्रदर्शन कर सौंपा था ज्ञापन

20 मई को कोथ कलां के ग्रामीणों ने नाड़ा, गैबीनगर से होते हुए जींद बरवाला रोड़ से खेड़ी चौपटा उप तहसील तक रोष प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला था। राखी बारह खाप व कोथ कलां के ग्रामीणों की तरफ से बरवाला के नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें डेरे की जमीन को किसी भी व्यक्ति के नाम नहीं करने को कहा गया था।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

ये भी पढ़ें : हरियाणा मे आज से 4 दिनों तक बारिश की संभावना