Jind News : बिजली समस्या से खफा ग्रामीणो ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम

0
150
Jind News : बिजली समस्या से खफा ग्रामीणो ने जींद-सफीदों मार्ग पर लगाया जाम
जाम लगाए ग्रामीण।
  • सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच बिजली आपूर्ति बहाल करवा किया ग्रामीणों को करवाया शांत

(Jind News) जींद। गांव लोहचब के ग्रामीणों ने वीरवार रात बिजली समस्या से परेशान होकर जींद-सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और बिजली आपूर्ति को बहाल करवा जाम खुलावाया। जाम के कारण यात्रियों तथा वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पडा।
जाम लगाए गांव लोहचब के ग्रामीणों का का कहना था कि उनकी बिजली सुबह से गुल थी। उन्होंने शिकायत भी बिजली निगम से की।

हर बार एक ही जवाब मिलता कि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी। देर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हुई। उनके फोन उठाने भी बद कर दिए गए। लोगों ने कहा कि दिन तो किसी तरह कट गया लेकिन बारिश के मौसम में बिजली गुल ने परेशानी को बढा दिया है।

बिजली आपूर्ति भी बहाल

जाम लगने की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से समस्या सुनकर बिजली निगम एसडीओ से बातचीत की। जिसके साथ बिजली आपूर्ति भी बहाल कर दी गई। जिस पर ग्रामीण जाम खोलने को राजी हो गए। सदर थाना के जांच अधिकारी नफे सिंह ने बताया कि लोग बिजली समस्या को लेकर सड़क पर आ गए थे। बिजली निगम अधिकारियों से बातचीत कर बिजली आपूर्ति बहाल करवा दी गई। जिस पर लोग वापस चले गए।

यह भी पढ़े : Jind News : संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला