Jind News : लूटपाट, फिरौती, फायरिंग व हत्याओं की वारदातों से व्यापारी व आमजन में भय : बजरंग गर्ग

0
55
Jind News : लूटपाट, फिरौती, फायरिंग व हत्याओं की वारदातों से व्यापारी व आमजन में भय : बजरंग गर्ग
पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ।
  • अपराधियों के डर के कारण 328 शराब के ठेकों की नही हुई बोली

(आज समाज) जींद। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने निजी होटल में व्यापारियों की मीटिंग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में लगातार अपराधियों द्वारा लूटपाट, फिरौती, फायरिंग व हत्याओं की वारदातें करने से प्रदेश के व्यापारी व आम जनता में बड़ी भारी नाराजगी है। जींद जिले में सिर्फ एक महीने में लगभग 17 से ज्यादा हत्या होना चिंता का विषय है। अब जींद में विनोद बंसल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ समय पहले अपराधियों द्वारा विनोद बंसल के भाई की हत्या कर दी गई थी। हरियाणा में हर रोज लगभग तीन से ज्यादा हत्या हो रही है।

यहां तक कि रोहतक में एक महिला की हत्या करके कई टुकड़े करना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। अपराधी जेल व विदेशों में बैठ कर अपना गैंग चला कर फिरौती व मंथली मांगना आम बात हो गई है और खुलेआम फायरिंग करके जान से मारने की धमकी अपराधियों द्वारा दी जा रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधियों पर किसी प्रकार का सरकार का कोई खौफ  नही है जबकि अपराधियों द्वारा पिछले दिनों जींद,कुरुक्षेत्र,  पानीपत में शराब कारोबारी की दिनदिहाड़े हत्या कर दी गई थी।

हरियाणा में लगभग 328 शराब के ठेकों की बोली तक नहीं हुई

अपराधियों के डर के कारण हरियाणा में लगभग 328 शराब के ठेकों की बोली तक नहीं हुई है। क्योंकि अपराधी शराब के ठेकेदारों से ठेके में अपना हिस्सा मांग रहे थे। हिस्सा ना देने पर शराब के व्यापारियों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी। ऐसे में शराब के ठेकेदारों ने ठेके ना लेना ही उचित समझा। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। सरकार व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा करने में विफल सिद्ध हुई है।

सरकार को नशे पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए और बेरोजगारों युवाओं को सरकारी पदों पर नौकरी सरकार को देनी चाहिए ताकि हरियाणा में कुछ बेरोजगारी कम हो सके। इस अवसर पर जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : बीड़ बड़ा वन में हुआ 76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम