Jind News : डीसी ने ली आईएमटी परियोजना को लेकर अधिकारियों की बैठक

0
56
Jind News : डीसी ने ली आईएमटी परियोजना को लेकर अधिकारियों की बैठक
डीसी मोहम्मद इमरान रजा।
  • कहा : नए सिरे से किसानों की सहमति से ई भूमि पोर्टल पर होगा जमीन का पंजीकरण

Jind News (आज समाज) जींद। जींद में प्रस्तावित आईएमटी के लिए भूमि खरीद प्रक्रिया को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने शुक्रवार को हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों की बैठक ली। डीसी मोहम्मद इमरान रज्जा ने कहा कि आईएमटी परियोजना के लिए नए सिरे से किसानों की सहमति से ई भूमि पोर्टल पर जमीन का पंजीकरण होगा। इस प्रक्रिया में प्रशासन की सक्रिय भागीदारी होगी। किसानों की इच्छा से ई. भूमि पोर्टल पर आवेदन लिए जाएंगे।

ई-भूमि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू करें

इतना ही नहीं किसान पोर्टल पर अपनी जमीन की कीमत का ब्यौरा भी दर्ज करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इसको लेकर भ्रांति फैलाई जा रही है। कोई भी किसान एवं जमीन मालिक किसी के बहकावे में न आए। एचएसआईआईडीसी को कहा गया है कि किसानों की सहमति से जमीन ई-भूमि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया दोबारा शुरू करें। इस संदर्भ में संबंधित व्यक्तियों की सहमति जरूरी है। डीसी ने कहा कि सरकार किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करके इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

पूर्व में लिए गए पंजीकरणों को वापस लिया जाएगा और नए सिरे से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित गांवों के किसानों व जमीन मालिकों के साथ बैठक आयोजित करके उनके संशय को दूर किया जाएगा ताकि किसानों को सही जानकारी प्राप्त हो सके। भूमि पंजीकरण की प्रक्रिया भूमि मालिक की सहमति से की जाएगी। बिना सहमति के कोई पंजीकरण नही होगा। आईएमटी परियोजना की स्थापना पारदर्शी,  न्यायसंगत एवं किसान हितैषी तरीके से की जाएगी।

यह भी पढे : Jind News : 14.600 किलो ग्राम गांजा पत्ती के साथ एक चढ़ा पुलिस हत्थे