Jind News : रात्रि ठहराव के दौरान श्रीरागखेड़ा में ठहरा प्रशासन

0
67
Jind News : रात्रि ठहराव के दौरान श्रीरागखेड़ा में ठहरा प्रशासन
रात्रि ठहराव के दौरान जन समस्याएं सुनते डीसी।
  • डीसी ने कार्यक्रम के दौरान सुनी जन समस्याएं, ग्राम पंचायत ने भी रखा मांग पत्र
  • सरकार का मुख्य उद्देश्य पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है योजनाओं का लाभ : डीसी\

Jind News (आज समाज) जींद। गांव श्रीरागखेड़ा में मंगलवार रात को जिला प्रशासन ने रात्रि ठहराव किया। इस दौरान डीसी ने जन समस्याएं सुनीं और कहा कि इस तरह के आयोजनों से आम जनता का प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ता है। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का त्वरित आधार पर समाधान किया जाता है जो शिकायत मुख्यालय स्तर की है उन्हें उच्च अधिकारियों के पास भेजकर समाधान करवाया जाता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी मुख्य उद्देश्य है कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें।

समस्या का प्रशासन द्वारा त्वरित आधार पर समाधान

इसी उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन भी संबंधित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में गांव का कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत निसंकोच होकर दे सकता है, उस समस्या का प्रशासन द्वारा त्वरित आधार पर समाधान किया जाएगा। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में गांव निवासी चमेली द्वारा बिजली का लोड कम करवाने के लिए अपनी शिकायत रखी थी। जिस पर डीसी ने दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर इस समस्या का समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

रात्रि ठहराव कार्यक्रम में गांव श्रीरागखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा फैमिली आईडी में इन्कम ठीक करवाने बारे प्रार्थना पत्र दिए। जिसके लिए क्रीड विभाग का स्टॉल स्थापित किया गया था। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निदान किया गया। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम में अधिकतर शिकायतें ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या को लेकर रखी थी। जिसके लिए दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए गए कि वे अगले 10 दिनों के अंदर-अंदर गांवों में कैंप लगाना सुनिश्चित करें और आमजन की समस्याओं का त्वरित आधार पर समाधान करें।

ग्राम पंचायत ने रखा मांग पत्र

ग्राम पंचायत की ओर से गांव की सरपंच ने अपना मांग पत्र रखा। इसमें गांव के धर्मस्थल पर कब्जा हटवाने बारे, बालाजी मंदिर तालाब की पैमाइश,  स्कूल में सोलर पैनल लगवाने, आंगनबाड़ी को शिफ्ट करने बारे, टावर लगाने, तालाब के पास चुस बोर लगाने, नालों का निर्माण करवाने, गांव में चौकीदार लगाने, पीने के पानी का सैंपल भरवाने, फीडर अलग करवाने तथा 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने, गांव का मुख्य रास्ता पक्का करवाने, ब्रेकर बनवाने बारे रखी गई। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि सभी मांगों पर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जो कार्य होने वाले हैं उन्हें पूरा करवाया जाएगा।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

इस मौके पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह,  एडीसी विवेक आर्य, उचाना एसडीएम दलजीत सिंह ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करना भी हमारी नैतिक जिम्मेवारी है।

पौधारोपण करने से पर्यावरण तो संतुलित रहता ही है। इसके साथ-साथ हमें एक अच्छा वातावरण भी मिलता है। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज,  पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता पोषण कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढे : Jind News : दशहरा पर्व को लेकर पुतले बनाने में जुटे कारीगर