Jind News : रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

0
181
Jind News : रेलवे पुलिस ने स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान
रेलवे स्टेशन पर जांच करते हुए पुलिसकर्मी। 
  • डॉग स्कवायड के साथ बुकिंग कार्यालय और प्रतिक्षालय में जांची व्यवस्था

(Jind News) जींद। रेलवे जंक्शन पर वीरवार को राजकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक आईपीएस निकिता गहलोत के निदेशानुसार रेलवे पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने डॉग स्कवायड के साथ बुकिंग कार्यालय और प्रतिक्षालय में सुरक्षा को लेकर व्यवस्था जांची। वीरवार को प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म, प्रतिक्षालय, पार्किंग स्थल पर डॉग स्कवायड के साथ के सुरक्षा व्यवस्था देखी।

उन्होंने यात्रियों के सामान को चैक किया और ट्रेन भी चैक की गई। इसके बाद स्पेशल नशा मुक्ति भारत अभियान चलाया। इसमें प्रभारी चरण सिंह ने यात्रियों को नशा के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जिससे नशा करने वाले का पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।

कोई स्टेशन या ट्रेनों में नशा बेचते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें

नशा करने वाले व्यक्ति की समाज, परिवार और रिश्तेदारी में कहीं भी इज्जत नही होती। इसलिए नशे से दूर रहना चाहिए। यदि कोई स्टेशन या ट्रेनों में नशा बेचते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इस अवसर पर महिला मुख्य सिपाही मुकेश, सिपाही प्रवीण कुमार, एएसआई जितेंद्र, एसपीओ रामसिंह, संजय, डॉग स्कॉर्ड पवन, एएसआई अजय कुमार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Jind News : जींद में बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर खाप पंचायतों ने व्यक्त की गहरी चिंता