Jind News : 9.35 ग्राम हैरोइन के साथ पजांब का युवक गिरफ्तार

0
109
Jind News : 9.35 ग्राम हैरोइन के साथ पजांब का युवक गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।
  • नरवाना के हिसार रोड पर कर रहा था ग्राहक का इंतजार

(Jind News) जींद। हिसार रोड पर नरवाना सीआइए स्टाफ ने निजी स्कूल के निकट पंजाब के एक युवक को काबू उसके कब्जे से 9.35 ग्राम हैरोइन बरामद की है। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। सीआईंए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि हिसार रोड पर नीजि स्कूल के निकट एक युवक नशीले पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने र्कावाई करते हुए युवक को काबू कर लिया।

युवक की पहचान हरमन नगर पातड़ा (पंजाब) निवासी रितू के रूप में हुई

जब युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9.35 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान हरमन नगर पातड़ा (पंजाब) निवासी रितू के रूप में हुई। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रितू के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : Business Idea : ऐसे बेहतरीन बिजनेस आइडिया जो भविष्य में आपको देंगे लाभ ही लाभ