Jind News : पेयजल समस्या को लेकर नरवाना-टोहाना मार्ग पर लगाया जाम

0
70
Jind News : पेयजल समस्या को लेकर नरवाना-टोहाना मार्ग पर लगाया जाम
जाम लगाए कालोनीवासी।
  • चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ से बात करवा खुलवाया जाम

(Jind News) जींद। पेयजल किल्लत को लेकर नरवाना खंड के गांव लोन के वाल्मीकि मोहल्ला के लोगों ने सोमवार को नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम लगाए लोगों का कहना था कि पिछले 15 दिनों ने उनके इलाके पेयजल की किल्लत बनी हुई। भीष्ण गर्मी मे पेयजल न मिलने के कारण उन्हे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा।

अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवाने के बावजूद पेयजल स्पलाई बहाल नही हुई

जाम लगने की सूचना मिलने पर धमतान साहिब चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए और जनस्वाथ्य विभाग के एसडीओ से बातचीत करवा जाम को खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर अधिकारियों को समस्या के बारे में अवगत करवा दिया था। बावजूद इसके उनकी पेयजल स्पलाई बहाल नही हुई।

जाम लगाने के सूचना पाकर धमतान साहिब चौकी प्रभारी संजीव मौके पर पहुच गए। उन्होंने समस्या सुनने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ से बात करवाई। जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ द्वारा पेयजल समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद महिलाए जाम खोलने को राजी हुई।

यह भी पढ़ें : Jind News : दो दिवसीय राज्यस्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप की तीन स्पर्धाओं का हुआ स्मापन