Jind News : अंडरपास के लिकेज स्थानों को जल्द किया जाए दुरूस्त

0
78
Jind News : अंडरपास के लिकेज स्थानों को जल्द किया जाए दुरूस्त
लीके को जांचते हुए कर्मचारी।
  • डीसी के निर्देशों के उपरांत रेलवे विभाग के इंजीनियर ने किया देवीलाल चौक स्थित रेलवे अंडरपास का निरीक्षण

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रेलवे विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के दौरान अगर रेलवे अंडरपास में जलभराव होता है तो तुरंत पंप सेट, मोटर चला कर पानी को निकालना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को आवागमन करने में परेशानी नहीं हो। देवीलाल चौक स्थित कवर्ड है। परंतु अंडरब्रिज के अंदर लिकेज होने के कारण पानी आता है। जिससे जलभराव की समस्या होती है।

जल निकासी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाएगी

इन लिकेज को तुरंत दुरूस्त किया जाए। रेलवे विभाग जल निकासी हेतु संबंधित स्थान पर कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा कर उसकी सूचना डीसी कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। रेलवे विभाग के इंजीनियर शैलेश मिश्रा ने डीसी के निर्देशानुसार अंडरपास का दौरा किया और आश्वस्त किया कि जल्द ही लिकेज की समस्या को दूर कर दिया जाएगा और जल निकासी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटियां निर्धारित की जाएगी और भविष्य में कभी भी बरसात के दौरान अगर जलभराव होता है तो तुरंत पंप सेट, मोटर लगाकर जल निकासी की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़े : PPF Scheme : सुरक्षित और टैक्स-फ्री ,जाने क्या है PPF में निवेश करने के फायदे