Jind News : जींद विकास संगठन ने उठाए प्रशासन पर गंभीर सवाल

0
126
Jind News : जींद विकास संगठन ने उठाए प्रशासन पर गंभीर सवाल
अंडरपास जहां सन्नाटा छाया है। 
  • अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते भिवानी रोड पर दो साल से छाया है सन्नाटा
  • व्यवसायिक गतिविधियां ठप, 15 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित

(Jind News) जींद। देश में कहीं भी शायद ऐसा देखने को नही मिलेगा कि एक छोटे से निर्माण कार्य के लिए पूरे रोड को ही दो साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाए। जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि भिवानी रोड पर बन रहे रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू हुए दो साल हो चुके हैं लेकिन यह आजतक अधूरा पड़ा है। अंडरपास के निर्माण कार्य के चलते भिवानी रोड पर दो साल से सन्नाटा छाया है।

व्यवसायिक गतिविधियां ठप हैं। यहां के 15 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हंै। गोयल ने आरोप लगाया कि एक छोटे से अंडरपास के लिए पूरे भिवानी रोड को दो वर्षों से बंद कर देना प्रशासन की गंभीर लापरवाही का प्रमाण है। गोयल ने कहा कि इस रोड की बंदी से अजमेर बस्तीए खेम नगर, भूपेंद्र नगर, बाल आश्रम बस्ती, गुप्ता कॉलोनी समेत दर्जनों कॉलोनियों के 15 हजार से ज्यादा लोग सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।

निर्माण कार्य अधूरा

दिसंबर 2022 में इस अंडरपास का कार्य शुरू किया गया था। जिसे मार्च 2024 तक पूरा किया जाना था लेकिन आज मई 2025 आ गया है और निर्माण कार्य अधूरा है। देवीलाल चौक से भिवानी बाईपास तक की पूरी सड़क दो साल से अवरुद्ध है। जिससे आम नागरिकों और वाहन चालकों को रोजाना भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने कहा कि सड़क बंद होने से इस क्षेत्र के सैंकड़ों दुकानदारों के काम व धंधे ठप हो चुके हैं।

आमजन इस रास्ते से आ जा नहीं सकते। जिस कारण भिवानी रोड पर दो साल से सन्नाटा छाया हुआ है और व्यवसायिक गतिविधियां खत्म सी हो गई हैं। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस कार्य में तेजी लाई जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर इसे पूरा कर आम जनता को राहत दी जाए।

यह भी पढ़ें : Jind News : पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना तथा पीएम सुरक्षा बीमा योजना नागरिकों के लिए हो रही है कारगर साबित