Jind News : आगामी 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

0
80
Jind News : आगामी 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
वीसी में भाग लेते हुए अधिकारी। 
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Jind News) जींद। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आगामी 21 जून को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। योग दिवस के सफल आयोजन के साथ योग मैराथन का आयोजन होगा और लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि 21 जून को पूरा जिला एक साथ योग में भागीदार बनें।
डीसी सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित विडियो कांफे्रंस उपरांत संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे

इससे पहले आयुष विभाग हरियाणा के एसीएस सुधीर राजपाल व महानिदेशक संजीव वर्मा ने वीसी के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों,  योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

26 मई से 28 मई तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित स्थान पर प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा, पीटीआई व डीपीई को जिला के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समय प्रात: छह बजे से लेकर 7:30 बजे तक रहेगा। चार जून से 6 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जिले के सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

वहीं 12 जून से 14 जून तक जिला सहित खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच अन्य निर्वाचित सदस्य पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, स्काउट कैडेट एवं इच्छुक जनसाधारण को योग प्रशिक्षकों द्वारा स्टेडियम, खेल मैदान, व्यायामशाला या अन्य उपयुक्त स्थानों पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि 16 जून से 18 जून तक जिला स्तर पर मंत्रियों, सांसद, विधायक,  प्रशासनिक अधिकारी, अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी,  निर्वाचित सदस्य, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं इच्छुक जनसाधारण को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों तथा खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को प्रात: सात बजे से आठ तक योग प्रोटोकॉल अनुरूप अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला स्तर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी सोनाक्षी सिंह, जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएमसी गुलजार मलिक,  नगराधीश डा. आशीष देशवाल, डा. अमित रोहिल्ला, डा. योगेश कुमार,  गोविंदा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Jind News : लुदाना के पास टोल प्लाजा बंद, जींद-सोनीपत नए ग्रीनफील्ड हाईवे पर हुआ शिफ्ट