
- 450 छात्राओं के स्वास्थ्य की हुई जांच, दी स्वास्थ्य रहने की जानकारी
- छात्राएं अपनी सेहत और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें : एसएमओ डॉ. अरूण
(Jind News) जींद। माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरूकुल पिल्लूखेड़ा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसएमओ डा. अरूण के नेतृत्व में चिकित्सक टीम ने 450 छात्राओं के वजन, ऊंचाई, खून व स्वास्थ्य की जांच की। टीम में शामिल सीएचओ रेणू, सोनिया, एलटी रेखा, एमपीएचडब्ल्यू विनोद, सुशीला, सोमवती, देवेंद्र व शकुंतला ने भी स्वास्थ्य जांच में सहयोग किया। टीम ने स्वास्थ्य जांच के दौरान छात्राओं को साफ-सफाई व हाइजिन जैसी अनेक स्वास्थ्य संबंधि जानकारियां दी।
स्कूल की 450 छात्राओं की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई
गुरूकुल प्राचार्या ज्योति बताया कि स्कूल की 450 छात्राओं की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान जिन भी छात्राओं में खून की कमी पाई गई, उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई तथा बच्चों को पोषित भोजन लेने के बारे में अवगत कराया गया। एसएमओ डॉ. अरूण ने छात्राओं को संदेश दिया कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए शरीर का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
छात्राएं अपनी सेहत और सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के बारे में भी समझाया और कहा कि बेटियां बेझिझक अपनी परेशानियों को अपने माता-पिता, गुरुजनों व चिकित्सकों को बताएं। जिससे समय रहते परेशानियों का समाधान किया जा सके।
छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई
सुपरवाइजर शकुंतला द्वारा छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी गई ताकि उनमें खून की कमी ना रहे। छात्राओं से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया। स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहने से समय पर बीमारियों का जल्द पता चल जाता है।
जिससे उसका हर इलाज भी संभव होता है। सुपरवाइजर शकुंतला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं अगर नियमित व्यायाम करें, पौष्टिक भोजन का सेवन करें, पर्याप्त पानी पिएं, स्वस्थ वजन बनाए रखें, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें, रात में अच्छी नींद लें, घर का खाना खाएं, जंक फूड से दूर रहें, दांतों की नियमित सफाई करें तो वो बीमारियों से लाखों कोस दूर रहेंगी। उन्होंने कहा कि अक्क्सर कहा जाता है कि देश को मजबूत बनाना है लेकिन देश मजबूत तभी बन सकता है जब कल का भविष्य कहे जाने वाली हमारी छात्राएं व बच्चे खुद को स्वस्थ रखेंगे। इस मौके पर गुरूकुल स्टाफ भी मौजूद रहा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी पहुंचे जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी व लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा