Jind News : गिरोह का बदमाश आधा किलो अफीम के साथ काबू

0
74
Jind News : गिरोह का बदमाश आधा किलो अफीम के साथ काबू
पुलिस गिरफ्त में नशा तस्कर।
  • पकड़े गए बदमाश के खिलाफ दर्ज आठ अपराधिक मामले

(Jind News) जींद। गांव बेलरखां के निकट सीआईए स्टाफ नरवाना ने सुरंेद्र ग्योंग गिरोह के एक कुख्यात बदमाश को काबू कर उसके कब्जे से 508 किलोग्राम अफीम बरामद की है। आरोपित पर हत्या, जानलेवा हमला, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत आठ अपराधिक मामले दर्ज हैं। सदर थाना नरवाना पुलिस अफीम के साथ पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।

लाशी लेने पर उसके कब्जे से 508 ग्राम अफीम बरामद

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि थी कि गांव बेलरखां जलघर के निकट हमीरगढ़ रोड पर एक व्यक्ति नशे की स्पलाई के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 508 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव बेलरखां निवासी सुभाष के रूप में हुई। पुलिस छानबीन में सामने आया कि आरोपित सुभाष सुरेंद्र ग्योग को गिरोह का कुख्यात बदमाश है।

जिस पर हत्या, जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम नशा तस्करी समेत विभिन्न धाराओं के तहत अलग-अलग स्थानों पर आठ अपराधिक मामले दर्ज हंै। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए सुभाष के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

नरवाना में नशा तस्करी का मामला दर्ज

आरोपित पर सदर थाना जींद में वर्ष 2013 में आबकारी अधिनियम, कैथल सिविल लाइन में वर्ष 2009 मे नशा तस्करी, शहर थाना कैथल में वर्ष 2008 में हत्या, वर्ष 2007 में शहर थाना कैथल में सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, वर्ष 2007 में शहर थाना कैथल में शस्त्र अधिनियम, वर्ष 2007 शहर थाना कैथल में फिरोती मांगने, वर्ष 2004 सदर थाना कैथल में अपहरण करने, वर्ष 2025 में सदर थाना नरवाना में नशा तस्करी का मामला दर्ज है।

सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आरोपित को अफीम के साथ काबू किया है। आरोपित सुरेंद्र ग्योंग गिरोह का बदमाश है और उस पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपित से नेटवर्क के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़े : Jind News : शहीद परिवारों की अनदेखी पर जताया रोष, जल्द मिलेंगे सीएम से