- फायर बिग्रेड की गाडियों ने मौके पर पहुंच पाया आग पर काबू
(Jind News) जींद। रघु नगर में शुक्रवार सुबह फर्नीचर फैक्टरी में आग लगने से वहां रखे बैड, सोफे, मशीन, लकड़ी समेत लाखों रुपये कीमत को सामान जलकर राख हो गए। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडियों में मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। रोहतक रोड के रघुनगर में बनी फर्नीचर फैक्टरी में शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने आग की लपटें उठती दिखाई दी।
लोगों ने अपने स्तर पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग बढती चली गई
जिसकी सूचना उन्होंने फैक्टरी मालिक प्रमोद तथा फायर बिगे्रड को दी। लोगों ने अपने स्तर पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग बढती चली गई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाडियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फैक्टरी में रखे काफी संख्या में बैड, सोफे, मेज अन्य सामान, फर्नीचर तैयार करने में प्रयोग होने वाली लकड़ी, मशीनें जल कर राख हो चुकी थी।
प्रमोद ने बताया कि शाम को सब कुछ ठीक-ठाक था। फैक्टरी में लगभग दस लाख रुपये का माल तैयार था। जोकि जलकर राख हो गया। उसने बताया कि शॉर्ट सर्किट की भी संभावना कम दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें : Jind News : ईडी ने नरवाना व उचाना में कारोबारियों के ठिकानो पर मारे छापे