(Jind News) जींद। सफीदों उपमंडल के गांव सरफाबाद में प्रापर्टी डीलर की हत्या के मामले में सफीदों पुलिस ने मृतक के भाई के ब्यान पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव सरफाबाद निवासी राजेश ने कहा कि उसका भाई पवन उर्फ मक्की (26) सफीदों एसडीएम कोर्ट में पेशी पर गया था। लगभग 8-10 महीने पहले राहुल, सतीश, सुजल, राज सिंह के साथ राहुल की पत्नी रिंकी को लेकर आपस में विवाद हुआ था। जिसका एसडीएम कोर्ट में केस चल रहा है।
लाठी, डंडे व लोहे के फावड़े से पीट-पीटकर मार डाला
इसी रजिंश को लेकर वीरवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उसका भाई पवन उर्फ मक्की खेत से वापिस घर आ रहा था। जब वह राज सिंह के मकान के सामने पहुंचा तो राहुल, सतीश, सुजल व राजसिंह ने पवन को खींचकर पशु बाडे में ले गए। जहां पर राहुल, सतीश, सुजल, राज सिंह, राहुल की पत्नी रिंकी, सतीश की पत्नी व राज सिंह की पत्नी राजबाला तथा राजबाला की बहन पुष्पा ने सलाह मशविरा करके लाठी, डंडे व लोहे के फावड़े उसके भाई पवन उर्फ मक्की को पीट-पीटकर मार डाला।
उसने पवन की लाश राज सिंह के पशुओं के बाडे में लहु-लुहान अवस्था में पड़ी देखी। आरोपियों ने रंजिश के कारण उसके भाई पवन की हत्या की है। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103, 140(1),190, 191(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Jind News : जींद में सीएम फ्लाइंग की रेड, प्ले स्कूल करवाया बंद, नोटिस जारी