Jind News : पंच के 75 पद, मेंबर पंचायत समिति के दो पद व सरपंच के छह पदों के लिए उपचुनाव आज

0
173
Jind News : पंच के 75 पद, मेंबर पंचायत समिति के दो पद व सरपंच के छह पदों के लिए उपचुनाव आज
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा। 
  • थुआ, खेड़ीबुल्ला, काब्रछा व गांगोली में सरपंच पद का चुनाव होगा
  • रोजखेड़ा में सर्वसम्मति से सरपंच बना, फरैण कलां में सरपंच पद के लिए किसी ने नही किया नामांकन

(Jind News) जींद। जिला में रविवार को होने वाले पंचायत राज संस्थाओ के उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंचायत उपचुनावों के शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए खंड जींद, अलेवा, उचाना एवं पिल्लूखेड़ा की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान केंद्र स्थापित कर दिए गए है। जिला जींद के अलेवा, उचाना, नरवाना, पिल्लूखेड़ा, जींद, उझाना, सफीदों व जुलाना ब्लॉक में पंच के 75 पद, मेंबर पंचायत समिति के दो पद व सरपंच के छह पदों के लिए उपचुनाव होना है।

गांव थुआ, खेड़ीबुल्ला, काब्रछा व गांगोली में सरपंच पद का चुनाव होगा। जबकि रोजखेड़ा में सर्वसम्मति से सरपंच बन चुका है। यहां केवल एक ही नामांकन दाखिल हुआ था। वहीं गांव फरैण कलां में किसी ने नामांकन दाखिल नही किया है। इसलिए यहां मतदान नही होगा।

सुबह आठ बजे से लेकर सायं छह बजे तक होगा मतदान

हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला जींद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 75 पंच पद, छह सरपंच व दो पंचायत समिति पद के लिए उपचुनाव रविवार 15 जून को सुबह आठ बजे से लेकर सायं छह बजे तक होगा। मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और मतगणना पूरी होने के तुरंत बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

कहीं भी पुन: मतदान की स्थिति बनती है तो मंगलवार 17 जून को पुन: मतदान करवाया जाएगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मद्देनजर रविवार 15 जून को मतदान क्षेत्र में हरियाणा सरकार के मतदाता के रूप में पंजीकृत कर्मचारियों के लिए पेड होली-डे रहेगा।

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि उपचुनाव को लेकर पर्याप्त पुलिस बल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगा। किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को हाथ में नही लेने दिया जाएगा। एएसपी सोनाक्षी सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। संबंधित डीएसपी व थाना प्रभारी चुनाव के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी : रजा

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के पंच व सरपंच के प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला जींद के अलेवा, उचाना, नरवाना, पिल्लूखेड़ा, जींद, उझाना, सफीदों व जुलाना ब्लॉक में पंच के 75 पद, मेंबर पंचायत समिति के दो पद व सरपंच के छह पदों के लिए उपचुनाव होना है।

यह भी पढ़े :  Jind News : एचआईवी एड्स एक लाइलाज बीमारी, जानकारी ही बचाव : राजेंद्र