- पंजाब से दोस्त बाइक लेकर पहुंचा था हैरोइन बेचने
(Jind News) जींद। सीआईए स्टाफ ने नरवाना में बडनपुर टी प्वायंट पर एक बाइक सवार व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 11.15 ग्राम हैरोइन बरामद की है। आरोपित हैरोइन स्पलाई के लिए ग्राहक का इतंजार कर रहा था। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपित से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।
सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि चमेला कलोनी के निकट बडनपुर टी प्वायंट पर बाइक सवार युवक नशीले पदार्थ के साथ खड़ा हुआ है। जो ग्राहक का इतंजार कर रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक युवक बाइक पर बैठा दिखाई दिया।
युवक की पहचान दिडबा शहर जिला संगरूर निवासी अमर के रूप में हुई
जिसने पुलिस पार्टी को देख कर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन बाइक बंद हो गई। पुलिस ने युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 11.15 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान दिडबा शहर जिला संगरूर निवासी अमर के रूप में हुई।
आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह हैरोइन स्पलाई के लिए अपने दोस्त की बाइक मांग कर लाया था। शहर थाना नरवाना पुलिस ने राकेश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : Loan without CIBIL score : CIBIL स्कोर ख़राब होने पर भी कैसे करे पैसो का इंतेज़ाम, आइये जाने