Jharkhand Naxalism: सुरक्षा बलों ने पलामू में ईनामी नक्सली कमांडर ढेर किया

0
125
Jharkhand Naxalism
Jharkhand Naxalism: सुरक्षा बलों ने पलामू जिले में ईनामी नक्सली कमांडर को मार गिराया

Naxal Commander In Palamu, (आज समाज), रांची: : झारखंड के पलामू जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के शीर्ष कमांडर को मार गिराया है। मृतक की पहचान तुलसी भुइयां के रूप में हुई है। एक अन्य नक्सली को भी गाली लगी है बताया जा रहा है कि उस पर 15 लाख रुपए का ईनाम था।

कल देर रात इस जगह हुआ एनकाउंटर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 15 लाख रुपए का ईनामी एक अन्य माओवादी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात मोहम्मदगंज व हैदरनगर पुलिस थानांतर्गत बॉर्डर के बीच सीताचुआं के पास सुरक्षा बलों की माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।

मौके से कई हथियार बरामद

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनकाउंटर के बाद सर्च आॅपरेशन जब चलाया गया तो मौके से एक सेल्फ-लोडिंग राइफल सहित कई हथियार बरामद किए गए। डीआईजी वाईएस रमेश के अनुसार भीषण मुठभेड़ के बाद भाकपा (माओवादी) का शव बरामद किया गया है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया शीर्ष माओवादी कमांडर तुलसी भुइयां है। जिस दूसरे माओवादी को गोली लगी है, बताया गया है कि वह नितेश यादव है। उसके ऊपर 15 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था

ये भी पढ़ें :Jharkhand के लातेहार जिले में मुठभेड़, जेजेएमपी प्रमुख पप्पू लोहरा समेत 3 नक्सली ढेर, 1 जवान घायल