Manu Bhaker: कजाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप में निशाना लगाएंगी झज्जर की बेटी बेटी मनु भाकर

0
57
Manu Bhaker: कजाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप में निशाना लगाएंगी झज्जर की बेटी बेटी मनु भाकर
Manu Bhaker: कजाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप में निशाना लगाएंगी झज्जर की बेटी बेटी मनु भाकर

कल से शुरू होगी चैंपियनशिप, 30 अगस्त तक चलेंगी
Manu Bhaker, (आज समाज), झज्जर: हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर एक बार फिर से निशाना लगाने के लिए तैयार है। मनु भाकर कजाकिस्तान में होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। कजाकिस्तान में 16 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक शिमकेंट एशियन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

ओलिंपिक 2024 में डबल ब्रांज मेडलिस्ट झज्जर की बेटी मनु भाकर लगातार कैंप अभ्यास के बल पर हर शूटिंग इवेंट को पार्टिसिपेट कर रही हैं। इस बार मनु की नजर शूटिंग एशियन चैंपियनशिप पर बनी हुई है। मनु लगातार इस चैंपियनशिप के लिए प्रैक्टिस कर रही थी।

पेरिस ओलिंपिक में डबल मेडल जीत चुकी मनु भाकर

झज्जर जिले के गांव गोरिया की बेटी ओलिंपिक में सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल और डबल 25 मीटर एयर पिस्टल में ब्रांज मेडल अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब मनु भाकर कजाकिस्तान में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भाग लेगी। कजाकिस्तान के लिए मनु भाकर बीते दिन 14 अगस्त को पहुंच चुकी हैं।

25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीत चुकी मनु

मनु भाकर इससे पहले 2023 में एशियन गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। वहीं मनु की नजर इस चैंपियनशिप पर भी है और मेडल जीतकर एशिया चैंपियनशिप अपने नाम करना चाहती हैं।

मां को गोल्ड जीतने की उम्मीद

मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर ने बताया कि मनु लगातार प्रैक्टिस कर रही है और मेहनत कर रही जो कि उसकी मेहनत हमेशा रंग लाई है और उम्मीद है कि इस एशियन चैंपियनशिप में वह गोल्ड जीतेगी और देश का मान बढ़ाएगी।

भारत में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप पर मनु का विशेष फोकस

सुमेधा भाकर कहती हैं कि अब मनु का विशेष फोकस आने वाले वर्ल्ड कप पर है। जो 2027-28 में भारत में ही होगा। वह इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। इस चैंपियनशिप में मनु की हिम्मत और भी बढ़ेगी और वर्ल्ड के लिए तैयारी और भी मजबूत होगी।