Jammu-Kashmir: कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल

0
193
Jammu-Kashmir
Jammu-Kashmir: कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 अमरनाथ यात्री घायल

Three Amarnath Yatra convoy Buses Collide, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अमरनाथ यात्रा के काफिले में शामिल तीन बसों के बीच आज सुबह हुई टक्कर में 10 तीर्थयात्री घायल हो गए हैं। अधिकारियों के अनुसार कुलगाम के खुदवानी इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताचलू क्रॉसिंग के पास बालटाल जा रहे यात्रा काफिले की तीनों बसें आपस में टकराई। घायल तीर्थयात्रियों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

सभी घायलों की हालत स्थिर

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में तीनों बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत स्थिर है। कैमोह अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद लगभग नौ श्रद्धालुओं को बेहतर इलाज और औपचारिकताओं के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित बसों के अन्य तीर्थयात्रियों को आरक्षित बसों में बिठाकर काफिले को आगे रवाना कर दिया गया है।

घटना की जांच शुरू, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं और यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने बताया, दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुलगाम पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। किसी भी घायल तीर्थयात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। कई बसों के आगे के शीशे टूट गए।

10वें दिन 19,020 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन 

पवित्र यात्रा का उद्घाटन 3 जुलाई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया था। जम्मू शहर में 34 आवासीय केंद्र स्थापित किए गए हैं और तीर्थयात्रियों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग जारी किए जा रहे हैं। अमरनाथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सुरक्षा बलों की निगरानी है। अमरनाथ यात्रा शुरू हुए 10 दिन हो चुके हैं। आज 11वां दिन है। शनिवार तक यानि 10वें दिन तक लगभग 19,020 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में बर्फ़ के शिवलिंग के दर्शन किए। अब तक 1.80 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra Day 2: हादसे का शिकार हुई अमरनाथ यात्रियों की कार, दो गंभीर

ये भी पढ़ें:  J-K Accident: रामबन जिले में एसयूवी के 600 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, 1 अन्य गंभीर