Delhi Weather News : दिल्ली में बरसे बदरा, लोगों को मिली राहत

0
93
Delhi Weather News : दिल्ली में बरसे बदरा, लोगों को मिली राहत
Delhi Weather News : दिल्ली में बरसे बदरा, लोगों को मिली राहत

पिछले कई दिन से चल रही छिटपुट बारिश के बाद बुधवार शाम को पूरी दिल्ली में हुई जोरदार बारिश

Delhi Weather News (आज समाज), नई दिल्ली : कई दिन के इंतजार के बाद आखिरकार मानसून राजधानी दिल्ली पर मेहरबान हो ही गया। बुधवार शाम को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला देर रात तक चला। इस दौरान लगभग पूरी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में राजधानी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

बारिश के बाद तापमान में आई कमी

बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम के साथ 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का न्यूनतम स्तर 62 फीसदी रहा। वहीं, मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। साथ ही गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

पूरे सप्ताह मौसम रहेगा सुहावना

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते मौसम सुहावना रहने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में इस हफ्ते पूरे सात दिन गरज चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान अलग-अलग इलाकों में वज्रपात की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग ने 10 से लेकर 14 जुलाई के दौरान गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बिना सुरक्षा उपकरण टैंक में उतरे दो कर्मियों की मौत