पुलिस जांच में आया सामना, पुर्तगाल-आधारित मनजिंदर बिल्ला और बीकेआई मास्टरमाइंड मन्नू अगवान चला रहे थे माड्यूल
Punjab News (आज समाज), बटाला। पिछले दिनों बटाला में हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पंजाब डीजीपी ने इस संबंधी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस हमले के पीछे पाक समर्थित आईएसआई का हाथ था और आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देश पर किया गया था। पुलिस ने बटाला में एक शराब के ठेके के बाहर ग्रेनेड हमले की कोशिश में शामिल इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी मंगलवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी।
बाइक सवारों ने फेंका था ग्रेनेड, नहीं फटा था
जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने 17 मई, 2025 को बटाला के फोकल प्वाइंट इलाके में स्थित शराब के ठेके के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका था, लेकिन दोषपूर्ण होने के कारण ग्रेनेड फट नहीं सका, जिससे कोई अप्रिय घटना होने से टल गई। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बरिंदर सिंह उर्फ साजन, अब्राहम उर्फ रोहित और सुनील कुमार, सभी निवासी शुकरपुरा, बटाला, राहुल मसीह निवासी हरनाम नगर, बटाला; और सोहित निवासी किला देस राज, बटाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए हथियार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक .30 बोर पिस्तौल भी बरामद किया है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई के मास्टरमाइंड मन्नू अगवान से सीधे निर्देश मिल रहे थे। मन्नू अगवान ने हाल ही में अमेरिका में हैप्पी पासियां की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का प्रभार संभाला है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस माड्यूल को इसके विदेशी हैंडलर्स ने ठेकेदारों में खौफ का माहौल बनाने के इरादे से किसी भी शराब के ठेके पर ग्रेनेड फेंकने के निर्देश दिए थे ताकि जबरन वसूली करना आसान हो सके। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आगे के संबंध स्थापित करने के लिए और जांच जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बटाला सुहेल कासिम मीर ने कहा कि ग्रेनेड हमले की कोशिश की वारदात के बाद, कई पुलिस टीमों को खुफिया जानकारी का उपयोग करके जांच करने का काम सौंपा गया था।
ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : बीबीएमबी आज नए सिरे से छोड़ेगा पानी