Sanju Samson IPL Career : क्या खत्म होने जा रहा संजू सैमसन का आईपीएल करियर

0
96
Sanju Samson IPL Career : क्या खत्म होने जा रहा संजू सैमसन का आईपीएल करियर
Sanju Samson IPL Career : क्या खत्म होने जा रहा संजू सैमसन का आईपीएल करियर

टीम के जोस बटलर के रिलीज करने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं सैमसन, जल्द टीम कर सकती है संजू से किनारा

Sanju Samson IPL Career (आज समाज), खेल डेस्क : दुनिया भर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के सीजन 2025 के बाद से ही कई टीमों में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान संजू सैमसन जल्द ही अपनी टीम छोड़ने जा रहे हैं। वहीं यह भी पता चला है कि एक तरफ जहां संजू सैमसन ने टीम छोड़ने का मन बना लिया है वहीं टीम भी उन्हें रोकने के मूढ़ में बिल्कुल नहीं है। यही कारण है कि संजू सैमसन के बदले आरआर ने चेन्नई सुपरकिंग से एक खिलाड़ी की मांग की थी जिसे उसने ठुकरा दिया है। अब जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि संजू अगला सीजन किस टीम के साथ मैदान में उतरते हैं।

इसलिए टीम से नाराज हैं संजू

सैमसन और आरआर के बीच कुछ फैसलों को लेकर विवाद की स्थिति है। जिनमें सबसे बड़ा विवाद पिछले सीजन जोस बटलर को रिलीज करने का है। 2025 के मेगा आॅक्शन से पहले आरआर ने बटलर को रिलीज कर दिया, जिसके बाद 15.75 करोड़ रुपए में गुजरात ने उन्हें खरीद लिया। गुजरात ने तो अपनी ओपनिंग मजबूत कर ली, लेकिन बटलर के चले जाने से राजस्थान की टीम कमजोर हो गई। जिसके चलते टीम पिछले सीजन प्लेआॅफ में भी जगह नहीं बना सकी।

संजू की जगह वैभव ने की ओपनिंग

पिछले सीजन संजू सैमसन इंजरी के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे। उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी (दाएं) ने ओपनिंग की थी। पिछले सीजन संजू सैमसन इंजरी के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे। उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी (दाएं) ने ओपनिंग की थी। सैमसन रिलीज होने की मांग कर चुके संजू सैमसन ने भी रॉयल्स मैनेजमेंट से रिलीज करने के लिए आॅफिशियल रिक्वेस्ट कर दी है।

इस तरह रहा संजू सैमसन का आईपीएल करियर

सैमसन ने साल 2013 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। वह 176 मैच की 172 पारियों में लगभग 31 की औसत और 139.05 की स्ट्राइक रेट से 4,704 रन बना चुके हैं। इसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रहा है। वह आईपीएल में 19 बार नाबाद भी रहे हैं। कप्तान के तौर पर सैमसन अब तक आरआर को ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं।

ये भी पढ़ें : Cricket Breaking news : इंग्लैंड क्रिकेट में बनने जा रहा अनोखा रिकॉर्ड