Is India in a good position in the fight against Corona – Rahul Gandhi: क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है-राहुल गांधी

0
501

नई दिल्ली। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने देश में दिन ब दिन बढ़रहे कोरोना मरीजों की संख्या प्रश्न किया। उन्होंने कहा कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है। उन्होंनेकोविड का एक ग्राफ ट्वीट किया। जिसमें कई देशों में कोविड-19 की वृद्धि को दिखाया गया है। उन्होंने ट्वीट कर इस ग्राफ के माध्यम से पूछा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है? बतादें कि बीते चौबीस घंटों मेंकोरोना संक्रमण केसंख्या में वृद्धि हुई है और संक्रमण के सर्वाधिक 28,701 मामले सामने आए हैं। देश में इस समय कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,78,254 हो गई। जबकि बीते चौबीस घंटे में पांच सौ लोगों की तौत हो गई है। अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 23,174 हो गई।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1282506138743758848/photo/1