दोनों कंपनियों के बीच हो सकती डील, बातचीत जारी
Google Gemini (आज समाज) नई दिल्ली: आईफोन निर्माता कंपनी एपल और गूगल के बीच एक बड़ी डील हो सकती है। डील को लेकर दोनों टेक दिग्गज के बीच बातचीत जारी है। अगर यह डील फाइलन हो जाती है तो साल के अंत तक आईफोन यूजर्स गूगल जेमिनी का इस्तेमाल कर पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने अमेरिकी कोर्ट में चल रहे गूगल सर्च मोनोपोली मामले की सुनवाई के दौरान इस योजना की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि उनकी और एपल के सीईओ टिम कुक की मुलाकात इस विषय पर हुई है और जेमिनी को आईफोन में शामिल करने को लेकर गंभीर बातचीत हो रही है। पिचाई ने कहा, कुक हमारे AI टेक्नोलॉजी रोडमैप को समझना चाह रहे थे। हमने आईफोन एप के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी बातचीत की।