Google Gemini: गूगल जेमिनी का इस्तेमान कर पाएंगे आईफोन यूजर्स

0
145
Google Gemini: गूगल जेमिनी का इस्तेमान कर पाएंगे आईफोन यूजर्स
Google Gemini: गूगल जेमिनी का इस्तेमान कर पाएंगे आईफोन यूजर्स

दोनों कंपनियों के बीच हो सकती डील, बातचीत जारी
Google Gemini (आज समाज) नई दिल्ली: आईफोन निर्माता कंपनी एपल और गूगल के बीच एक बड़ी डील हो सकती है। डील को लेकर दोनों टेक दिग्गज के बीच बातचीत जारी है। अगर यह डील फाइलन हो जाती है तो साल के अंत तक आईफोन यूजर्स गूगल जेमिनी का इस्तेमाल कर पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने अमेरिकी कोर्ट में चल रहे गूगल सर्च मोनोपोली मामले की सुनवाई के दौरान इस योजना की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि उनकी और एपल के सीईओ टिम कुक की मुलाकात इस विषय पर हुई है और जेमिनी को आईफोन में शामिल करने को लेकर गंभीर बातचीत हो रही है। पिचाई ने कहा, कुक हमारे AI टेक्नोलॉजी रोडमैप को समझना चाह रहे थे। हमने आईफोन एप के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी बातचीत की।

2025 के मध्य तक फाइनल हो सकती डील

रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल और गूगल के बीच यह डील 2025 के मध्य तक फाइनल हो सकती है और साल के अंत तक जेमिनी का आईफोन पर रोलआउट शुरू हो सकता है। यदि यह साझेदारी पूरी होती है, तो आईफोन यूजर्स को Siri के साथ ChatGPT के अलावा अब गूगल जेमिनी जैसे विकल्प भी मिल सकते हैं जो मोबाइल AI की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ सकता है।