Investiture ceremony held: पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित

0
90
Investiture ceremony held
Investiture ceremony held

आज समाज नेटवर्क, अंबाला

Investiture ceremony held: पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र परिषद में  विभिन्न पदों पर मनोनीत हुए मास्टर प्रथम सहगल बने हेड बॉय, मास्टर प्रियांशु शर्मा वाइस हेड बॉय, कुमारी रवनीत कौर बनी हेड गर्ल, कुमारी अशप्रीत कौर वाइस हेड गर्ल, सांस्कृतिक कप्तान बनाए गए हेमनप्रीत सिंह  तथा कमा़क्षी भूटानी, खेल कप्तान गुरशान सिंह उनका साथ देंगी जशनप्रीत कौर।

संघर्ष ही विकास का रास्ता है

साहित्यिक क्लब का कार्यभार संभालेंगे कप्तान प्रशांत पांडे एवं अविका जैन तथा बैंड कप्तान के पद को कुमारी सांची ने सुशोभित किया। विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी के प्रधान धर्मपाल जैन, मनोज जैन  उपप्रधान, मनीष जैन मैनेजर, अमन जैन सेकेटरी, पंकज जैन कैशियर, डॉ. अमित जैन कॉन्वीनर, कशिश जैन को-कॉन्वीनर, दिव्यम जैन ने मनोनीत छात्रों को बधाई दी और छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने संबोधन में कहा कि संघर्ष ही विकास का रास्ता है इसी रास्ते पर चलते हुए आपको अपने व्यक्तित्व को निखारना है। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने उत्तरदायित्वों का निभाएँ और भविष्य के लिए राष्ट्र के निमार्ता बने। सर्वप्रथम समारोह का आरंभ बैंड की अगुवाई से किया गया। तदोपरांत नवकार मंत्र की स्तुति के पश्चात नवनियुक्त छात्र परिषद के विद्यार्थियों को निष्ठा, ईमानदारी, समर्पण व श्रद्धा के साथ दायित्व निर्वाह की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर छात्रों को बधाई दी

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अमन जैन एवं कन्वीनर डा. अमित जैन ने सभी छात्रों को बधाई दी एवं उन्हें अपने कर्तव्य को समर्पण भाव से निभाने के लिए प्रेरित किया प्रधानाचार्या नीरू शर्मा ने बताया कि विद्यालय की शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए छात्र परिषद का निर्माण किया जाता है इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों, परिस्थिति विशेष में निर्णय लेने की क्षमता व प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना है।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी