INS Mormugao से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों की अब खैर नहीं

0
259
INS Mormugao 
आईएनएस मोरमुगाओ से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, दुश्मनों की अब खैर नहीं।

Aaj Samaj (आज समाज), INS Mormugao, नई दिल्ली: नौसेना में शामिल किए गए वॉरशिप आईएनएस मोरमुगाओ से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। मिसाइल ने सीधे टारगेट को हिट किया। मोरमुगाओ एक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर है और भारतीय नौसेना के स्वदेशी संगठन मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड मुंबई ने इसका डिजाइन तैयार किया है।

  • पोर्ट सिटी गोवा पर रखा है मोरमुगाओ वॉरशिप का नाम

75 फीसदी हिस्सा देश में बनाया गया

वॉरशिप का 75 फीसदी हिस्सा देश में ही बनाया गया है। हथियारों से लैस दुनिया का यह सबसे आधुनिक मिसाइल करियर है। हालांकि इसके रडार क्रॉस सेक्शन (आरसीएस) को बेहतर स्टील्थ फीचर्स के कारण कम किया गया है। वहीं भारत में बना अब तक का यह सबसे शक्तिशाली वॉरिशप है। नौसेना के अनुसार यह पी-15 ब्रावो प्रोजेक्ट का दूसरा जहाज है।

प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे चार वॉरशिप

पी-15बी प्रोजेक्ट के तहत चार वॉरशिप बनाए जा रहे हैं। इसमें से विशाखापत्तनम और मोरमुगाओ नौसेना को सौंप दिया गया है। बाकी दो इंफाल और सूरत हैं, जिन्हें जल्द ही नौसेना में शामिल कर लिया जाएगा। बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले साल दिसंबर में आईएनएस के निशान समारोह के दौरान मोरमुगाओ वॉरशिप को नौसेना को सौंपा था।

गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर कमीशनिंग

मोरमुगाओ वॉरशिप का नाम पोर्ट सिटी गोवा पर रखा गया है। पिछले साल 19 दिसंबर को जब गोवा ने पुर्तगाली शासन से 60 साल की मुक्ति का जश्न मनाया, तभी मोरमुगाओ ने पहली समुद्री यात्रा की थी,
इसकी कमीशनिंग भी 18 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर हुई थी। इस वॉरशिप की लंबाई 163 मीटर और चौड़ाई 17 मीटर है और इसमें 7,400 टन का डिस्प्लेसमेंट है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: अकोला में दो समुदायों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE