Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े हमले का इनपुट

0
93
Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े हमले का इनपुट
Jammu-Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में 26 जनवरी से पहले बड़े हमले का इनपुट

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, पूरी घाटी में शुरू हुआ तलाशी अभियान

Jammu-Kashmir News (आज समाज), जम्मू : जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले का इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। इसमें बताया गया है कि 26 जनवरी से पहले आतंकवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा सतर्क हो गई हैं और न केवल पाकिस्तान की सीमा से लगते क्षेत्रों बल्कि घाटी में अन्य प्रमुख जगहों पर भी तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। इनमें अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर उधमपुर, सांबा और कठुआ जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।

सर्दियों में इसलिए बढ़ जाता है खतरा

हर साल पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ में सर्दियों के दिनों में तेजी आ जाती है। पाकिस्तान स्थित लांचिंग पैड से आतंकवादी घनी धुंध का फायदा उठाते हुए भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में रहते हैं। जिसके चलते हर साल दिसंबर व जनवरी दो माह भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों के लिए विशेष चुनौतीपूर्ण बन जाते हैं।

पिछले दिनों उधमपुर में हुई मुठभेड़

उधमपुर के मजालता में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल की सतर्कता और ज्यादा बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार, इन जिलों में आतंकियों के दो से तीन अलग-अलग समूह सक्रिय हैं। इन समूहों में दो-दो या तीनी-तीन लोग शामिल हैं। लंबे समय ये आतंकी घने जंगलों में बनी प्राकृतिक गुफाओं में बनाए ठिकानों में छिपे हुए थे। पहाड़ों में ठंड बढ़ने के साथ ही ये आतंकी अब मैदानी इलाकों की तरफ आ रहे हैं। इस दौरान बंदूक की नोक पर लोगों से खाना मांगते दिख रहे हैं। मजालता में भी आतंकी ने लोगों से खाने मांगा था। परगवाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर जैश के आतंकी की गिरफ्तारी, उधमपुर के मजालता में मुठभेड़ और सांबा के मानसर में संदिग्ध देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ी है।

सैन्य प्रतिष्ठान व काफिले को भी बना सकते हैं निशाना

सूत्रों के अनुसार लंबे समय से सक्रिय आतंकी पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के लगातार संपर्क में हैं। आकाओं के आदेश पर क्रिसमस, नव वर्ष और 26 जनवरी बड़े त्योहारों पर किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसा इनपुट है कि आतंकी घात लगाकर सैन्य प्रतिष्ठान व सेना के काफिले पर हमले कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Today Weather Update : कोहरे से हवाई यातायात बाधित होने की संभावना