Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या

0
100
Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या
Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या

जेल नंबर 4 में बंद था कैदी, जेल अस्पताल से चल रहा था उपचार

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की तिहाड़ जेल एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार यह चर्चा एक ही दिन में दो कैदियों की मौत की है। जेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल चार में बंद रमेश कर्माकर नाम के कैदी ने जेल अस्पताल की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी का जेल अस्पताल से उपचार चल रहा था। वह 28 मई से यहां पर उपचाराधीन था। जब अस्पताल व जेल स्टाफ उसे देखने गए तो वह खिड़की से बने फंदे से लटक रहा था। जब उसकी जांच की गई तो उसकी सांसे थम चुकी थीं।

मुंबई बम हमलों के आरोपी की सफदरजंग अस्पताल में मौत

वहीं, एक अन्य मामले में वर्ष 2002 और 2003 में मुंबई में हुए बम हमलों में शामिल व आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआई) से जुड़े आतंकी साकिब नाचन की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, सूत्रों ने साकिब के बारे में बताया कि वह मुंबई बम हमलों में शामिल था और तिहाड़ में था। पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे उपचार के सफदरजंग अस्पताल लाया गया था। साकिब को वर्ष 2002 और 2003 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में संलिप्तता के लिए दोषी ठहराया गया था।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अनुसार, साकिब नाचन, जो पहले कई आतंकी मामलों में आदतन अपराधी रहा है। वह भारत में आईएसआईएस का स्वयंभू अमीर-ए-हिंद भी था। इससे पहले जून 2024 में एनआईए ने दिल्ली-पडघा आईएसआईएस आतंकी मॉड्यूल मामले में युवाओं की भर्ती और कट्टरपंथीकरण तथा तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों के निर्माण से जुड़ी एक साजिश में साकबि नाचन के साथ-साथ एक प्रतिबंधित वैश्विक आतंकवादी नेटवर्क के 16 एजेंटों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। जिसके तहत भी उसपर केस चल रहा था।