INLD Chief Abhay Chautal: इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे कर्ण चौटाला के फोन पर आया वॉइस मैसेज

0
102
INLD Chief Abhay Chautal: इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे कर्ण चौटाला के फोन पर आया वॉइस मैसेज
INLD Chief Abhay Chautal: इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी, बेटे कर्ण चौटाला के फोन पर आया वॉइस मैसेज

कर्ण ने चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत दी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के अध्यक्ष अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला के फोन पर वॉइस मैसेज आया है। आरोपी ने लिखा है कि वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे। कर्ण ने चंडीगढ़ पुलिस को मामले की शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 2 साल पहले भी अभय चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्हें वाई+ सिक्योरिटी दी गई। कर्ण सिंह चौटाला सिरसा में जिला परिषद के चेयरमैन हैं।

रात 11 बजे आई कॉल

अभय के छोटे बेटे कर्ण सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ के सेक्टर 3 थाने में शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में लिखा कि रात 11 बजे के करीब उन्हें 9034474747 मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर कॉल आई, लेकिन बिना बात किए हुए ही वह कॉल काट दी गई।

कहा- पिता को समझा ले, मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो प्रधान के पास भेज देंगे

इसके बाद +447466061671 मोबाइल नंबर से मुझे वॉइस मैसेज मिला, जिसमें मुझे मेरे नाम से संबोधित करते हुए मेरे पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत भाषा का प्रयोग किया गया। साथ ही धमकी दी कि पिता को समझा ले, वो मेरे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान के पास भेज देंगे। इसके बाद इसी नंबर से ही कॉल और वॉइस मैसेज पिता के प्राइवेट सेक्रेटरी रमेश गोदारा को भी मिला, जिसमें लिखा कि ये आखरी चेतावनी है।

ये भी पढ़ें : हिसार में तेजधार हथियार से होटल संचालक को काटा, मौत

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 व 27 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल व कॉलेज