INLD Padyatra Today Update: हरियाणा के स्कूलों में टीचर नहीं, अस्पतालों में दवाइयां व डाक्टर नहीं तो विकास कैसा : अभय

0
203
INLD Padyatra Today Update
हरियाणा के स्कूलों में टीचर नहीं, अस्पतालों में दवाइयां व डाक्टर नहीं तो विकास कैसा?

Aaj Samaj (आज समाज), INLD Padyatra Today Update, सोनीपत: इनेलो की ‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’ का आज 59वां दिन था और यात्रा सोनीपत में है। गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा की गठबंधन सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा किया।

  • इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा का आज था 59वां दिन
  • बीजेपी-जजपा सरकार का दोगला चेहरा: अभय चौटाला
  • बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटकाए
  • अबकी बार इनेलो सरकार, बिना भेदभाव होंगे सबसे काम

अभय ने सवाल किया है कि जब हरियाणा के स्कूलों में अध्यापक नहीं, अस्पतालों में दवाइयां और डाक्टर नहीं तो फिर विकास कैसा? अभय ने बताया कि उन्हें बेहद दुख हुआ कि आज जिन गांवों में स्कूल हैं तो वहां अध्यापक नहीं है और अस्पतालों में डाक्टर नहीं और लोग परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि विकासकारी नीतियों को आधार मानते हुए ही इनेलो ने अपने शासनकाल में जो कहा वो करके दिखाया और अब पुन: मौका मिलने पर हरियाणा को उन्नतशील राज्य बनाया जाएगा।

गठबंधन सरकार ने प्रदेश का विनाश किया

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव राजपुर, राजरुगढ़ी, भोगीपुर, भगवानपुर, गांधी नगर और गुमड़ में आज यात्रा गई। हर जगह लोगों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अभय के समक्ष अपनी समस्याएं भी बताई। इनेलो महासचिव ने लोगों की पीड़ा को समझते हुए दोहराया कि राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार (बीजेपी-जजपा) ने प्रदेश का जितना विनाश करना था वो कर लिया। आज लोग स्वेच्छा से इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा में जुड़ रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि अबकी बार इनेलो की सरकार बनेगी। अभय ने वादा किया कि सरकार बनने पर सभी वर्गों के लोगों के काम बिना किसी भेदभाव किए जाएंगे।

सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के राशनकार्ड काट दिए

इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार का दोगला चेहरा लोगों के सामने आ चुका है। जहां भाजपा गठबंधन की सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के राशनकार्ड काट दिए वहीं बीपीएल परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं में रोड़े अटका दिए हैं। उन्होंने हैरानी प्रकट की कि अब एक और तुगलकी फरमान जारी किया जा रहा है कि जिस गरीब के पास बाइक है तो उसका भी राशन कार्ड काट दिया जाएगा।

प्रदेश की इस गठबंधन सरकार ने विकास की बजाए लोगों से फरेब किया है और यही कारण है कि पिछले करीब 18 साल हरियाणा पर बड़े भारी गुजरे हैं और इस दौरान सभी शासकों ने पूरे प्रदेश को लूट कर न केवल खोखला कर दिया है बल्कि विकास की दृष्टि से भी उजाड़ दिया है। अभय सिंह ने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें लोगों के बीच में रहने का मौका मिला। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि चाहे गांव हो या शहर, सभी विकास के लिहाज से उपेक्षित ही हैं। गांवों में गलियों और सडकों की हालत खस्ता है तो वहीं बिजली-पानी को लेकर भी लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें : Abhay Singh Chautala: किसानों के मसीहा और राजनीति के पुराने सबसे बड़े खिलाड़ी थे प्रकाश सिंह बादल

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal News Update: शिअद के चंडीगढ़ कार्यालय में आज अंतिम दर्शनार्थ रखा जाएगा पूर्व सीएम का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि कल

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE