- प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू
India Bans Import-Export Pakistan, (आज समाज), नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं। आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बरकरार है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
भारत सरकार ने अब कंगाल पड़ोसी मुल्क को एक और चोट पहुंचाई है। ताजा घटनाक्रम में भारत सरकार ने पाकिस्तान में उत्पन्न या पड़ोसी मुल्क से निर्यात की जाने वाली सभी वस्तुओं के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात व पारगमन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
पाकिस्तान से होने वाले पारगमन पर भी प्रतिबंध
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) द्वारा 2 मई को जारी अधिसूचना के अनुसार यह पाबंदी उन सभी वस्तुओं पर भी लागू होगी जो स्वतंत्र रूप से आयात करने के योग्य हैं या अन्यथा अनुमत हैं, अधिसूचना में कहा गया है कि तीसरे देशों के जरिये से पाकिस्तान से होने वाले पारगमन पर भी प्रतिबंध लागू होगा। डीजीएफटी ने इसी अधिसूचना में इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान से या उसके रास्ते आने वाले सामानों पर आयात प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लागू किया गया है।
भारत सरकार से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होगी
डीजीएफटी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रतिबंध के किसी भी अपवाद के लिए भारत सरकार से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होगी। एफटीपी में पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध शीर्षक के साथ प्रावधान जोड़ते हुए, इसने कहा, पाकिस्तान से आने वाले या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात या पारगमन, चाहे स्वतंत्र रूप से आयात योग्य हो या अन्यथा अनुमति प्राप्त हो, तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।
आतंकवादी हमले के मद्देनजर शुरू किए हैं कई दंडात्मक उपाय
भारत ने 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकवादी हमले के मद्देनजर, पाकिस्तान के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों को खत्म करने के उद्देश्य से कई दंडात्मक उपाय शुरू किए हैं। इनमें 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना, भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द करना, पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित करना और भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तान की पहुंच पर प्रतिबंध लगाना शामिल है।
ये भी पढ़ें: Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा था और हमेशा रहेगा