India-Pakistan News: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ा

0
78
India-Pakistan News
India-Pakistan News: पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर पर भारत को सौंपा बीएसएफ का जवान पूर्णम कुमार शॉ
Pakistan Returns BSF Jawan Purnam Shaw, (आज समाज), नई दिल्ली: पाकिस्तान सरकार ने भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल पूर्णम कुमार शॉ को छोड़ दिया है और वह अटारी बॉर्डर से भारत लौट आए हैं। इस मौके पर अटारी बॉर्डर पर उनके परिवार वाले भी मौजूद थे।। बता दें कि पूर्णम कुमार शॉ ड्यूटी के दौरान गलती से 23 अप्रैल को सीमा पार कर गए और पाकिस्तान रेंजर ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। वह पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। पूर्णम के अटॉरी-वाघा सीमा से भारत में प्रवेश करते ही सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा हुई। सीमा पर भारत माता की जय गूंजी और लोगों ने कहा कि यही आज के भारत की ताकत है।

ड्यूटी के दौरान अनजाने में कर गए थे सीमा पार : BSF

बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बयान जारी कर बताया कि पूर्णम कुमार शॉ 23 अप्रैल 2025 को फिरोजपुर सेक्टर में आपरेशनल ड्यूटी के दौरान अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में ले लिया था। तब से वह पाकिस्तान की हिरासत में थे। आज सुबह 10.30 अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ द्वारा उन्हें पाकिस्तान से वापस लाया गया।

बीएसएफ के लगातार प्रयासों से संभव हो पाई वापसी

पाकिस्तान रेंजर्स के साथ नियमित फ्लैग मीटिंग और अन्य संचार चैनलों के माध्यम से बीएसएफ के लगातार प्रयासों से बीएसएफ कांस्टेबल की वापसी संभव हो पाई है। इससे पहले 5 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्णम कुमार शॉ के लिए अपनी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।

सेना व मोदी सरकार पर भरोसा और अटूट हुआ : पत्नी

पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी पति के पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद हुगली से वाघा-अटारी बॉर्डर पहुंच गई थी और पति की सुरक्षित वापसी पर अड़ गई थी। अधिकारियों ने उन्हें पूर्णम के सुरक्षित होने के साथ ही वापस लौटाने का आश्वासन दिया था। इसी बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से चिंता और बढ़ गई थी। रजनी ने कहा, भारत-पाक के बीच हाल ही में बनी युद्ध की स्थिति को देखते हमारी चिंता और बढ़ गई थी। पति की वापसी की उम्मीदें कम लगने लगी थीं। पत्नी ने कहा, अब पति के  भारत लौटने के बाद उनका भारतीय सेना व केंद्र की मोदी सरकार पर भरोसा और अटूट हो गया है।