ड्यूटी के दौरान अनजाने में कर गए थे सीमा पार : BSF
बीएसएफ के लगातार प्रयासों से संभव हो पाई वापसी
पाकिस्तान रेंजर्स के साथ नियमित फ्लैग मीटिंग और अन्य संचार चैनलों के माध्यम से बीएसएफ के लगातार प्रयासों से बीएसएफ कांस्टेबल की वापसी संभव हो पाई है। इससे पहले 5 मई को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूर्णम कुमार शॉ के लिए अपनी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं।
सेना व मोदी सरकार पर भरोसा और अटूट हुआ : पत्नी
पूर्णम कुमार शॉ की पत्नी रजनी पति के पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद हुगली से वाघा-अटारी बॉर्डर पहुंच गई थी और पति की सुरक्षित वापसी पर अड़ गई थी। अधिकारियों ने उन्हें पूर्णम के सुरक्षित होने के साथ ही वापस लौटाने का आश्वासन दिया था। इसी बीच भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने से चिंता और बढ़ गई थी। रजनी ने कहा, भारत-पाक के बीच हाल ही में बनी युद्ध की स्थिति को देखते हमारी चिंता और बढ़ गई थी। पति की वापसी की उम्मीदें कम लगने लगी थीं। पत्नी ने कहा, अब पति के भारत लौटने के बाद उनका भारतीय सेना व केंद्र की मोदी सरकार पर भरोसा और अटूट हो गया है।