India-US Trade Deal : डोनाल्ड ट्रंप के बदलते व्यवहार से भारत को रहना होगा सावधान

0
51
India-US Trade Deal : डोनाल्ड ट्रंप के बदलते व्यवहार से भारत को रहना होगा सावधान
India-US Trade Deal : डोनाल्ड ट्रंप के बदलते व्यवहार से भारत को रहना होगा सावधान

आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को फूंक फूंक कर रखना होगा हर कदम

India-US Trade Deal (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले करीब 40 दिन से भारत और अमेरिका के रिश्तों में कई तरह के दौर देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां 31 जुुलाई को अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही वहीं दोबारा छह अगस्त को 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी जारी रही।

एससीओ की बैठक के दौरान भारत को चीन के करीब आते व रूस से संबंध और भी ज्यादा घनिष्ठ होते देखकर ट्रंप के सुर बदल गए। अब वे लगतार भारत के साथ पुराने संबंध व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने दोस्ताना संबंधों की बात कर रहे हैं। इससे उम्मीद जाहिर की जा रही है कि दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता न केवल जल्द शुरू हो सकती है बल्कि यह एक अच्छे नतीजे तक भी पहुंच सकती है।

समझौते को लेकर ये बोले अधिकारी

नई दिल्ली के अधिकारियों का कहना है कि भारत ने अमेरिका के साथ व्यापारिक बातचीत बंद नहीं की है। बातचीत जारी रहेगी। इसे अक्टूबर या नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह टारगेट पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मिलकर तय किया था। यह भी उम्मीद है कि अमेरिका भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ को हटा देगा। इससे भारतीय निर्यातकों को कुछ राहत मिलेगी। सरकार निर्यातकों के लिए राहत पैकेज पर भी काम कर रही है। लेकिन, अब अमेरिका के साथ डील को लेकर भारत को ज्यादा सावधान रहना होगा। इसके पीछे कुछ और भी मंशा हो सकती है। एक्सपर्ट्स ने इसकी आशंका जताई है।

ट्रंप के बदले व्यवहार पर ये बाले विशेषज्ञ

ट्रंप के बदले व्यवहार के पीछे विशेषज्ञों ने आंशका जताई है कि ट्रंप की मीठी बातें भारत को रूस और चीन के साथ अपने बहु-ध्रुवीय संबंधों को कमजोर करने के लिए एक चाल हो सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से आने वाले हफ्तों में बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम दोनों महान देशों के लिए एक सफल निष्कर्ष पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।’ जवाब में पीएम मोदी ने भी विश्वास जताया कि व्यापारिक बातचीत भारत-अमेरिका की साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीमें इन चचार्ओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।’

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : वित्त वर्ष 2026 में 6.9 % की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था