वाणिज्य सचिव ने कहा, दोनों पक्ष जल्द निर्णायक वार्ता के लिए एक दूसरे के सामने बैठेंगे
India-EU Trade Deal (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वर्तमान में भारत तेजी से विश्व के कई देशों और गुटों के साथ द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाएं तलाशते हुए उनसे बातचीत कर रहा है। इसमें बड़े स्तर पर भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) संबंधी वार्ता कर रहा है। भारत इन वार्ताओं को निर्णायक मोड़ पर ले जा रहा है ताकि जल्द से जल्द व्यापार के नए राह तलाश किए जाएं। इन्हीं वार्ताओं में से जो सबसे अहम वार्ता हैं उनमें से एक है भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच होने वाली वार्ता।
वार्ता पर ये बोले वाणिज्य सचिव
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को लेकर अहम बात कही। उन्होंने कहा कि हम मतभेदों को कम कर रहे हैं और अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बैठकें होंगी। अग्रवाल ने कहा कि हम अब तक लगभग 14 दौर की बातचीत कर चुके हैं। ईयू की टीम दिसंबर में पूरे एक सप्ताह तक यहां थी और दोनों पक्षों ने कई मुद्दों पर गहन चर्चा की। उन्होंने बताया कि करीब आने पर मतभेद सामने आते हैं। इसलिए, अब हम उन्हें कम करने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों पक्ष कई मुद्दों पर सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
भारत और अमेरिका के बीच भी वार्ता आगे बढ़ रही
सचिव ने अमेरिका के साथ चल रहे व्यापार वार्ता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) टीम की हालिया यात्रा महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे हमारे व्यापारिक संबंधों का जायजा लेने में मदद मिली। हम रूपरेखा तैयार करने में बहुत करीब हैं। इसे संभवत: थोड़े समय में पूरा कर लिया जाएगा। मैं बातचीत समाप्त होने तक की कोई समयावधि नहीं बताऊंगा।
भारत और ओमान के बीच जल्द होगा समझौता
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि भारत और ओमान मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं। इस समझ उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17-18 दिसंबर को ओमान के दौरे पर हैं। इस समझौते को पिछले सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “भारत और ओमान जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं।”
ये भी पढ़ें : India’s GDP Growth Rate : घरेलू खपत से मिल रही भारत की विकास दर को गति : क्रिसिल


