Gurugram News: गुरुग्राम में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

0
248
Gurugram News: गुरुग्राम में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट
Gurugram News: गुरुग्राम में महिला ने अपने लिव इन पार्टनर को उतारा मौत के घाट

रेस्टोरेंट में खाना खाते वक्त छाती में घोंपा चाकू
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए विवाद में महिला ने अपने कारोबारी लिव इन पार्टनर की छाती में चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना डीएलएफ फेज 3 थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान हरीश शर्मा (45) के रूप में हुई है। वह बालियावास गांव के रहने वाले थे। वह पहले से शादीशुदा था और 2 लड़कियों का पिता था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे अपने लिव इन पार्टनर का घर जाना पसंद नहीं था। इसलिए उसने हत्या कर दी।

फरीदाबाद और बेंगलुरु में स्क्रैप की फैक्ट्रियां

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक हरीश पिता बाल किशन ने बताया कि बेटा हरीश की फरीदाबाद और बेंगलुरु में स्क्रैप की फैक्ट्रियां थीं। शुक्रवार रात को 10 बजे दाना चुगा रेस्टोरेंट में जाने की बात कहकर निकला था। मुझे पता चला कि वहां पर उसका किसी के साथ विवाद हो गया। विवाद के बाद वहां कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। रात 12 बजे हरीश से बात भी हुई थी। साढ़े 3 बजे डीएलएफ फेज 3 पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी।

1 अगस्त को निकले घर से

मृतक के भतीजे ने पुलिस बताया कि यह चाचा हरीश एक कंपनी में भी काम करते थे। 1 अगस्त को गांव का ही एक व्यक्ति विजय उर्फ सेठी घर पर चाचा को लेने आया। चाचा हरीश ने मुझसे कहा कि 7 लाख रुपए लाओ। मैंने चाचा को पैसे दे दिए। इसके बाद वह सेठी के साथ बैठकर गाड़ी में चले गए।

यशमीत कौर ने दी चाचा की मौत की सूचना

भतीजे ने आगे बताया कि रात को चाचा का फोन आया कि उन्होंने खाना खाया है और 1650 रुपए फोन पे कर दो। मैंने चाचा की पेमेंट कर दी। 2 अगस्त को उसके पास यशमीत कौर का फोन आया कि तुम्हारे चाचा हरीश की जान चली गई। सूचना पाकर मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ नारायण अस्पताल पहुंचा। वहां चाचा हरीश मृत अवस्था में मिले। आरोप लगाया कि चाचा की हत्या विजय और यशमीत कौर ने की है।

हरीश का घर जाना नहीं था पंसद

शिकायत के आधार पर पुलिस ने दिल्ली के अशोक विहार निवासी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यशमीत ने बताया कि हरीश शादीशुदा था और उसकी 2 लड़कियां हैं। उसकी पत्नी बीमार रहती थी। इसलिए उन दोनों के बीच संबंध बन गए। मुझे हरीश का उसके घर जाना पसंद नहीं था। इसी बात पर झगडा हुआ। मैंने हरीश की छाती पर चाकू मार दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार