Gurugram News: गुरुग्राम में लोगों के तानों से परेशान बाप ने टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या की

0
73
Gurugram News: गुरुग्राम में लोगों के तानों से परेशान बाप ने टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या की
Gurugram News: गुरुग्राम में लोगों के तानों से परेशान बाप ने टेनिस खिलाड़ी बेटी की गोली मारकर हत्या की

टेनिस एकेडमी बंद करने को लेकर हुआ विवाद, पीठ पर मारी 3 गोलियां
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक बिल्डर बाप ने अपनी टेनिस खिलाड़ी बेटी की पीठ में 3 गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी लाश के पास बैठा रहा। गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ पड़ी टेनिस खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने टेनिस खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बाप और बेटी के बीच टेनिस एकेडमी बंद करने को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को भी दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी वक्त बाप ने उसे लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मार दीं।

पिता बिल्डर, फ्लैट बनाकर किराए पर देते है

सेक्टर थाना 57 के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि राधिका के पिता दीपक बिल्डर है। फ्लैट बनाकर किराए पर देते है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसकी बेटी राधिका बड़ी खिलाड़ी थी। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई पदक जीत चुकी थी। इस बात पर पूरे परिवार को गर्व था। वह भी बेटी राधिका पर गर्व करता था।

बेटी को टेनिस एकेडमी खोल कर दी

दीपक ने आगे बताया कि करीब तीन माह पहले राधिका के कंधे में चोट लग गई थी। यह चोट टेनिस खेलते वक्त ही लगी थी। उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराया। चोट से तो आराम मिल गया, लेकिन बेटी ने टेनिस खेलना छोड़ दिया। इसके बाद राधिका ने अपनी एकेडमी खोल ली, जहां वह लड़के-लड़कियों को टेनिस सिखाती थीं।

लोग कहने लगे बेटी की कमाई खा रहा है

दीपक ने पुलिस को बताया कि जब वह दूध लेने जाता था तो लोग उसे ताना मारते थे। कहते थे तेरी बेटी तो बढ़िया पैसा कमा रही है। तेरे मजे है, तू बेटी की कमाई खा रहा है। मजे है तेरे और तेरे परिवार के। दीपक ने बताया कि लोगों की यह बात मुझे खूब चुभती थी। उसने कई बार इस बारे में राधिका से भी बात की थी।

बेटी को टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा तो हुआ झगड़ा

दीपक ने पुलिस को आगे बताया कि लोगों के तान सुन-सुनकर वह परेशान हो गया था। उसने राधिका से कहा था कि ये एकेडमी बंद कर दे। हमारा परिवार संपन्न है, कोई दिक्कत नहीं होगी। इस पर राधिका ने कहा था कि लोग क्या कहते है, मुझे इसकी परवाह नहीं है। खेल ने उसका करियर बनाया है, तो इससे पैसा कमाना कौन सी बुरी बात है।

लोगों के तानों से हो चुका था परेशान

दीपक ने पूछताछ में बताया कि गुरुवार को भी उसे राधिका से एकेडमी न जाने के लिए कहा था। मगर, वह नहीं मानी। मुझे झगड़ने लगी। लोगों के तानों की वजह से मैं काफी परेशान हो चुका था। ऐसे में जब बेटी नहीं मानी तो अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसकी पीठ में 3 गोलियां मार दी।

1638 रही करियर की हाई आईटीएफ रैंकिंग

गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस टू निवासी राधिका यादव एक उभरती हुई नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। 23 मार्च, 2000 को जन्मी राधिका ने कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन टूर्नामेंट्स में भाग लिया था।

राधिका के करियर की हाई आईटीएफ रैंकिंग लगभग 1638 रही है। राधिका की अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियां महिला युगल वर्ग में उन्हें हरियाणा में पांचवां स्थान मिला और वे पूर्वी भट्ट (109) और थानिया सराय गोगुलामंडा (125) जैसी अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में करीब रहीं।

यह भी पढ़े : आज पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना

यह भी पढ़े : गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए 3 युवकों की डूबने से मौत