Illegally Developed Colony Demolished: जिला नगर योजनाकार अंबाला ने अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर चलाया पीला पंजा

0
69
Illegally Developed Colony Demolished
Illegally Developed Colony Demolished

Illegally Developed Colony Demolished: आज समाज नेटवर्क (अंबाला) जिला नगर योजनाकार अम्बाला के दस्ते द्वारा नियंत्रित क्षेत्र शहजादपुर के गांव शहजादपुर, सब तहसील शहजादपुर, जिला अम्बाला में लगभग 2.9 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही एक अवैध कालोनियों में बनी सड़क तथा नीवों को पूर्णतया धवस्त कर दिया गया।

आमजन से अपील की

मौका पर जिला नगर योजनाकार – रोहित चैहान (डयूटी मैजिस्ट्रेट) तथा अभिषेक कौशिक (कनिष्ठ अभियन्ता) भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान ने आमजन से अपील की है कि भूमालिक/प्रोपट्री डीलर में कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं।

अवैध कालोनियों/ निमार्णों के खिलाफ कार्यवाही जारी 

अत: सभी को सूचित किया जाता है कि इस प्रकार से किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदने तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करने के प्रति चेताया तथा बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निमार्णों के खिलाफ आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स