Mohammed Shami Retirement : मेरे में अभी बहुत क्रिकेट बाकी : मोहम्मद शमी

0
63
Mohammed Shami Retirement : मेरे में अभी बहुत क्रिकेट बाकी : मोहम्मद शमी
Mohammed Shami Retirement : मेरे में अभी बहुत क्रिकेट बाकी : मोहम्मद शमी

कहा, मेरा मकसद 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना और भारत को जीत दिलाना

Mohammed Shami Retirement  (आज समाज), खेल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियन खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम में चयन नहीं हो पाया है। इसी के चलते बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसक यह बात कह रहे थे कि अब उनका दौर समाप्त हो चुका है और जल्द ही वे सन्यास की घोषणा कर देंगे। लेकिन इन सभी बातों और शंकाओं को विराम देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा है कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बची है और इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के प्रयास में वे हैं।

रिटायरमेंट पर ये बोले मोहम्मद शमी

34 साल के शमी ने साफ कहा कि जब तक उनमें खेल के प्रति जुनून और प्रेरणा बनी रहेगी, वह मैदान पर डटे रहेंगे। शमी को इंग्लैंड में एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी और 9 सितंबर से वअए में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है। शमी ने कहा कि अगर किसी को मुझसे दिक्कत है, तो सामने आकर बताए। मेरे रिटायर होने से किसकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी? मैं किसी की जिंदगी में पत्थर क्यों बनूं कि तुम्हें मुझसे रिटायरमेंट चाहिए? जिस दिन मुझे बोरियत होगी, मैं खुद मैदान छोड़ दूंगा। आप मुझे न चुनें, न खिलाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं मेहनत करता रहूंगा।’

घरेलू क्रिकेट खेलने पर फोकस कर रहे शमी

घरेलू क्रिकेट में भी खेलने को तैयार शमी ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका न मिले, तो वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर आप मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं चुनते, तो मैं घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। रिटायरमेंट जैसा फैसला तब लिया जाता है, जब आपको लगे कि आप बोर हो गए हैं, जब आप सुबह 7 बजे टेस्ट मैच के लिए उठना नहीं चाहते। लेकिन मेरे लिए अभी वह वक्त नहीं आया। आप चाहें तो मैं सुबह 5 बजे भी उठकर तैयार हो जाऊंगा।’

वनडे वर्ल्ड कप का सपना अभी अधूरा

वनडे वर्ल्ड कप जीतने का अधूरा सपना शमी ने बताया कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप जीतना है, जो उनका एकमात्र अधूरा सपना है। 2023 वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल तक पहुंचने की याद ताजा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरा एक ही सपना बाकी है, वह है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें भरोसा था, लेकिन नॉकआउट स्टेज में डर भी था। फैंस का उत्साह और समर्थन हमें प्रेरित करता था। शायद उस वक्त मेरी किस्मत में नहीं था, लेकिन मैं 2027 में वहां होना चाहता हूं।’

ये भी पढ़ें : Asian Shooting Championship : एशियाई निशानेबाजी में भारत टॉप पर कायम