Chandigarh Breaking News : प्रोजेक्ट जीवन ज्योत से सैंकड़ों बच्चों को मिली नई जिंदगी : डॉ. बलजीत कौर

0
63
Chandigarh Breaking News : प्रोजेक्ट जीवन ज्योत से सैंकड़ों बच्चों को मिली नई जिंदगी : डॉ. बलजीत कौर
Chandigarh Breaking News : प्रोजेक्ट जीवन ज्योत से सैंकड़ों बच्चों को मिली नई जिंदगी : डॉ. बलजीत कौर

कहा, पंजाब सरकार का बच्चों को भीख मांगने से खत्म करने का मिशन, कपूरथला जोड़ मेले के लिए विशेष टीमें बच्चों की सुरक्षा के लिए तैनात

Chandigarh Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर बच्चे को सुरक्षित बचपन, बेहतर शिक्षा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देना है। उन्होंने कहा कि बच्चों का बचपन सड़कों पर नहीं, स्कूलों में होना चाहिए। इस बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि प्रोजेक्ट जीवनज्योत 2.0, पंजाब सरकार की एक दूरदर्शी पहल, बच्चों को गलियों से बचाकर और उन्हें सुरक्षित, सम्मानजनक और आशा भरा भविष्य देकर जीवन बदल रही है।

अमृतसर जिले में 15 बच्चों का रेस्क्यू किया

विवरण साझा करते हुए उन्होंने बताया कि अमृतसर जिले में गुरुद्वारा साहिब के पास चलाई गई कार्रवाई के दौरान 15 बच्चों को भीख मांगने से बचाकर तुरंत सुरक्षित स्थान पर रखा गया और पुनर्वास उपाय किए गए। उन्होंने कहा कि जन सहयोग उत्साहजनक रहा है, क्योंकि अधिक से अधिक नागरिक धार्मिक स्थानों, बाजारों, बस स्टैंडों और ट्रैफिक सिग्नलों पर बच्चों की भीख मांगने के मामले रिपोर्ट कर रहे हैं।

प्रोजेक्ट जीवनज्योत 2.0 हमारे सपनों के पंजाब की ओर एक बड़ा कदम है, जहां कोई भी बच्चा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो। उन्होंने कहा कि कपूरथला में आयोजित होने वाले वार्षिक जोड़ मेले के मद्देनजर, पूरे मेले के दौरान ड्यूटी पर रहने के लिए विशेष बचाव टीम का गठन किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा भीख मांगने के लिए मजबूर न हो और बचाए गए बच्चों को सही देखभाल और पुनर्वास मिले।

बच्चों से भीख मंगवाना एक गंभीर सामाजिक मुद्दा

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि बच्चों की भीख मांगना एक गंभीर सामाजिक मुद्दा है। पंजाब सरकार एक व्यापक योजना तैयार कर रही है जिसमें त्योहारों के सीजन दौरान जागरूकता अभियान, बचाव कार्य और पुनर्वास प्रोग्राम शामिल हैं। अब तक, 311 बच्चों को बचाया गया है और उन्हें मुख्यधारा समाज में पुन: शामिल करने के लिए शिक्षा, पोषण, सलाह और पुनर्वास सहायता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : बाढ़ से पंजाब में 4658 किलोमीटर सड़कें हुई क्षतिग्रस्त : ईटीओ