Mohit Public School Panipat में विशाल कीर्तन का आयोजन 

0
184
Mohit Public School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Mohit Public School Panipat, पानीपत : मोती राम कॉलोनी स्थित मोहित पब्लिक स्कूल में पहले विशाल कीर्तन करवाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिपाल सूबेदार व आर्य सुरेश मलिक जिला परिषद वाइस चेयरमैन मौजूद रहे।  गौरतलब है कि हर स्कूलों में हर वर्ष वार्षिक उत्सव का जाता है और इस दौरान अन्य खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता हैं । इसी के चलते शनिवार को मोहित पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल ने वार्षिक उत्सव से पहले विशाल संकीर्तन खाटू श्याम, ‘एक शाम सेठ सांवरिया के नाम. का कीर्तन आयोजित करवाया, जिससे बच्चों में भक्ति भावना जागृत हो। इस दौरान बच्चों ने बच्चों व कलाकारों ने अनेक प्रस्तुति दी। स्कूल की अध्यक्षा किरण रानी ने बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम की भी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अनुसूया, मधुबाला, मैनेजर नितिन कुमार, रूबी, सिमरन, सरिता, ममता आदि मौजूद रहे।