High court removes ban on Rajiv Kumar’s arrest: हाईकोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाई

0
341

नई दिल्ली। शारदा चिटफंड मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के सर पर एक बार फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटा ली है। अब सीबीआई चाहे तो राजीव कुमार को गिरफ्तार कर सकती है। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि जांच एजेंसी को गिरफ्तारी को न्यायोचित भी ठहराना चाहिए।
आदेश आने के साथ ही सीबीआई की टीम भी सक्रिय हो गई और डिप्टी पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची। इसी जगह पर राजीव कुमार का भी घर है। सीबीआई ने यहां नोटिस चिपकाकर राजीव कुमार को शनिवार को सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने को कहा है।