Delhi News : दिल्ली में हाई अलर्ट, राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा कड़ी

0
55
Delhi News : दिल्ली में हाई अलर्ट, राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा कड़ी
Delhi News : दिल्ली में हाई अलर्ट, राष्ट्रीय स्मारकों की सुरक्षा कड़ी

किसी भी असमान्य स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल तैयार

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद व राजधानी दिल्ली में किसी भी आतंकी हमले या फिर असमान्य स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट किया गया है। यही कारण है कि राजधानी में मौजूद राष्टÑीय स्मारकों की सुरक्षा पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है। लालकिला में पर्यटकों को अलग-अलग सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना पड़ रहा है।

लालकिला के दिल्ली गेट पर सुनहरी मस्जिद की तरफ से आने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग लगाकर पर्यटकों की सुरक्षा जांच की जा रही है। साथ ही लालकिला में प्रवेश के समय भी पर्यटकों को सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ रहा है। कुतुबमीनार के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

अस्पताल कर्मियों की छुट्टियां हो सकती हैं रद

भारत ने पहलगाम हमले का बदला पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करके लिया। इसके बाद से भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इन हालातों के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस बीच खबर है कि दिल्ली के सभी अस्पतालों में डॉक्टर की छुट्टियां रद्द हो सकती है। सफदरजंग अस्पताल में कल से छुट्टियां शुरू हो गई है। एम्स और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 16 मई से छुट्टियां शुरू हो रही है। वहीं, दूसरे अस्पतालों में भी डॉक्टरों की छुट्टियां होती है। इस दौरान आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहते हैं। ऐसे में वर्तमान हालात को देखते हुए सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की जा सकती हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम उड़ाने की धमकी

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीडीसीए की आॅफिशियल ई-मेल पर यह धमकी भरा मेल आया है। बता दें यह जानकारी खुद डीडीसीए सुबह साढ़े ग्यारह बजे मिला धमकी भरा मेल। मेल में लिखा था भारत ने पाकिस्तान पर आॅपरेशन सिंदूर के तहत हमला किया था, हम भी अरुण जेटली स्टेडियम में आपरेशन डीडीसीए के तहत बम से उड़ाएंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबे किए चूर-चूर