Delhi Weather Update : दिल्ली में आंधी के साथ जोरदार बारिश

0
98
Delhi Weather Update : दिल्ली में आंधी के साथ जोरदार बारिश
Delhi Weather Update : दिल्ली में आंधी के साथ जोरदार बारिश

बारिश से गर्मी से मिलेगी राहत, सड़कों पर जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : देश की राजधानी सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल आदि राज्यों में गत रात्रि मौसम अचानक मेहरबान हो गया। भीषण गर्मी से तप रहे इन राज्यों के लिए आंधी के साथ आई बारिश ने राहत दिलाई। दिल्ली में भी शाम तक जहां लोग गर्मी से जूझ रहे थे वहीं रात होते ही आंधी के साथ हुई मुसलाधार बारिश ने गर्मी के प्रकोप को खत्म कर दिया।

इसके साथ ही जहां मई के पहले सप्ताह की शुरुआत भी बारिश से हुई थी वहीं अंतिम सप्ताह के शुरू होते ही जोरदार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। अमूमन गर्मी के लिए जाने जाना वाला पूरा मई सामान्य तापमान के साथ खत्म होता दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ आज से नौतपा भी शुरू हो रहा है। ऐसे में यह उम्मीद है कि इस साल नौतपा का असर कुछ हद तक कम रहेगा।

सड़कों पर कई जगह हुआ जलभराव

राजधानी में बारिश के साथ ही एक बार फिर से जलभराव की समस्या सामने आ गई। पिछले कई दशकों से दिल्ली इस समस्या से उभर नहीं पा रही। हर सरकार यह वादा करती है कि जलभराव की समस्या को समाप्त करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाता। अब वर्तमान भाजपा सरकार भी दिल्ली वासियों को इस समस्या से निजात दिलाने का वादा कर रही है देखते हैं कि यह कितनी सफल होती है। वहीं जहां एक तरफ सड़क मार्ग में व्यवधान पड़ा वहीं आंधी-तूफान और फिर मुसलाधार बारिश से विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 100 उड़ानें खराब मौसम के चलते प्रभावित हुई हैं।

आज भी आंधी-तुफान की चेतावनी

रविवार को दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ आंधी और बिजली कड़केगी। इस दौरान तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटा की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

देश में समय से पहले पहुंचा मानसून

वहीं मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी करके कहा है कि मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। आम तौर पर जहां मानसून एक जून के आसपास केरल पहुंचता है वह आठ दिन पहले ही केरल पहुंच गया है। इस बार देश में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।