Hisar News : स्वास्थ्य मंत्री ने हिसार से की उज्जवल दृष्टि योजना की शुरूआत

0
149
Hisar News : स्वास्थ्य मंत्री ने हिसार से की उज्जवल दृष्टि योजना की शुरूआत
Hisar News : स्वास्थ्य मंत्री ने हिसार से की उज्जवल दृष्टि योजना की शुरूआत

45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी, नि:शुल्क दिए जाएंगे चश्में
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा में दृष्टि हीनता को जड़ से मिटाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से उज्ज्वल दृष्टि योजना शुरू की गई है। इस योजना का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से किया। 122 पीएचसी समेत पूरे हरियाणा के अस्पतालों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत चश्मे बांटे गए। हरियाणा स्वास्थ्य मिशन के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह ने कहा कि 2065 तक हरियाणा की जनसंख्या स्थिर हो जाएगी और हरियाणा में हर परिवार में एवरेज 2 बच्चे होंगे।

इस अभियान के तहत नागरिक अस्पताल में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत होने पर उन्हें निशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण होगा, जो कि राज्य के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान है। अभियान के अंतर्गत 14 हजार 267 राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 21 लाख छात्रों की आंखों की जांच की जाएगी।

40 हजार जरूरतमंद छात्रों निशुल्क दिए जाएंगे चश्मे

इनमें से 40 हजार जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क चश्मे प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मोतियाबिंद की जांच की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी या एनजीओ अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी की सुविधा प्रदान की जाएगी।

अनिल विज को बुलाऊंगी दावत पर

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि मैं कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपने यहां दावत पर बुलाऊंगी। बता दें कि अनिल विज ने केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत के द्वारा चंडीगढ़ में दक्षिण हरियाणा के 12 विधायकों को डिनर देने को लेकर कहा था- डिनर में अगर मुझे बुलाया गया होता, तो मैं भी शामिल होता। इसी को लेकर आज आरती राव ने उन्हें दावत में बुलाने की बात कही।

यह भी पढ़े : आज पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना

यह भी पढ़े : गुरुग्राम में अरावली की पहाड़ियों में झरने को देखने गए 3 युवकों की डूबने से मौत