Punjab News Update : किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार : डॉ. बलबीर सिंह

0
104
Punjab News Update : किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार : डॉ. बलबीर सिंह
Punjab News Update : किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार : डॉ. बलबीर सिंह

7 सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में तात्कालिक राहत के लिए 138 नए मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति

Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बाढ़ से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्वास्थ्य आपात स्थिति से निपटने के लिए एक निर्णायक कदम उठाया है, जिसके तहत 138 नव-नियुक्त मेडिकल अधिकारियों को सात सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। फ्रंटलाइन मेडिकल मैनपावर की यह रणनीतिक भर्ती लोगों की सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से की गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने नए अधिकारियों को उनके निर्धारित जिलों के सिविल सर्जनों को तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हमारे नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी और अहम प्राथमिकता है।

चिकित्सकीय चुनौतियों से निपटने के लिए की गई भर्ती

इस कठिन घड़ी में हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने और चिकित्सकीय चुनौतियों से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर इन 138 डाक्टरों की मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण है। स्थिति की गंभीरता पर जोर देते हुए डा. बलबीर सिंह ने कहा कि 1000 मेडिकल अधिकारियों की कुल भर्ती के पहले चरण में 322 मेडिकल अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बाढ़ के मद्देनजर आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए, 138 मेडिकल अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बाढ़ प्रभावित जिलों के सिविल सर्जन को रिपोर्ट कर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

818 रैपिड रिस्पंस और मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात

इन चुनौतीपूर्ण समयों में हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर इन डाक्टरों की मौजूदगी का बहुत बड़ा महत्व है। उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पंजाब, नर्सिंग कालेजों, निजी अस्पतालों और सरकारी व निजी मेडिकल कालेजों के आगे आकर सहयोग करने से इस बड़े मानव कार्यबल को और अधिक प्रोत्साहन मिला है।

डा. बलबीर सिंह ने खुलासा किया कि स्वास्थ्य विभाग ने 818 रैपिड रिस्पंस और मोबाइल मेडिकल टीमों का विशाल बुनियादी ढांचा तैनात किया है, जो प्रभावित गांवों और राहत शिविरों में प्रतिदिन मेडिकल कैंप लगा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए टीमें बड़े पैमाने पर घर-घर जाकर क्लोरीन की गोलियां वितरित कर रही हैं। इसके अलावा, पानी भरे क्षेत्रों में वेक्टर-जनित बीमारियों को रोकने के लिए व्यापक छिड़काव और फोगिंग की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Punjab Flood Update : पंजाब में बाढ़ से त्राहिमाम, बारिश बढ़ा रही परेशानी