Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड

0
119
Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड
Haryana CET: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड

चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक्स पर पोस्ट डालकर दी जानकारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। यह जानकारी आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर दी। अभ्यार्थी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सेंटर का पता लगा पाएंगे। वहीं एचएसएससी ने इस बार सीईटी परीक्षा के लिए नजदीक के ही जिले का चयन किया है। जिससे युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

26 व 27 जुलाई को होगी परीक्षा

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सीईटी 2025 ग्रुप सी परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं सीईटी परीक्षा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी।

13.47 लाख युवाओं ने किया आवेदन, 1350 परीक्षा केंद्र बनाए गए

बता दें कि सीईटी एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। सीईटी के लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। एसएसएससी ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट ना होने की वजह से 334 एग्जाम सेंटर घटा दिए। वहीं एग्जाम 2 भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में होगा।। परीक्षा ओएमआर शीट आॅफलाइन मोड में होगी। पेपर आॅब्जेक्टिव टाइप का होगा।

4 शिफ्ट में होगी परीक्षा

पेपर में कुल 100 सवाल होंगे, जिनमें सही उत्तर के 4 विकल्प मिलेंगे। जिनमें से किसी एक सही उत्तर पर निशान लगाना होगा। परीक्षा दो दिन में कुल 4 शिफ्ट में होगी। इस लिहाज से एक शिफ्ट में करीब 3 लाख से ज्यादा युवा एग्जाम देंगे। सुरक्षा के लिए हर सेंटर पर 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। हर एग्जाम सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।