Rohtak News: हरियाणा पुलिस के एसआई ने रोहतक पीजीआई में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

0
177
Rohtak News: हरियाणा पुलिस के एसआई ने रोहतक पीजीआई में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Rohtak News: हरियाणा पुलिस के एसआई ने रोहतक पीजीआई में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

झज्जर पुलिस की सीआईए शाखा में तैनात था सब इंस्पेक्टर पवन
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा पुलिस के एसआई ने रोहतक स्थित पीजीआई में सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एसआई द्वारा आत्महत्या करने से रोहतक पीजीआई में सनसनी फैल गई। गोली की आवाज सुनते ही सभी सकते में आ गए। मृतक एसआई की पहचान कैलाश कॉलोनी वासी पवन के रूप में हुई। पवन झज्जर पुलिस की सीआईए शाखा में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था।

वह 5 दिन की छुट्टी पर चल रहा था। रेवाड़ी के धारूहेड़ा में एक रिश्वत में सब इंस्पेक्टर पवन भी आरोपी था। पवन के खिलाफ विभागीय इन्क्वायरी हो रही थी। इस बात को भी सुसाइड से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डेड हाउस के बाहर मारी गोली

प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह रोहतक पीजीआई के डेड हाउस के बाहर अचानक फायरिंग की आवाज आई। स्टाफ वहां दौड़कर गया तो देखा कि एक व्यक्ति की कनपटी में गोली लगी है। सूचना पाते ही पीजीआई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद डीएसपी गुलाब सिंह, सीआईए स्टाफ व एफएसएल एक्सपर्ट टीम पहुंची और सबूत इकट्ठे किए।

गांव सुंडाना का रहने वाला था पवन

पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि यह तो उन्हीं के विभाग का सब इंस्पेक्टर पवन है। जो मूल रूप से गांव सुंडाना का रहने वाला है। मौजूदा वक्त में वह कैलाश कॉलोनी में रह रहा है। पुलिस ने उसके बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि वह झज्जर जिले में उकअ में तैनात था। रोहतक पुलिस ने तुरंत परिवार को बुलाया।

5 दिन की छुट्टी पर था पवन

परिजनों ने बताया कि पवन 5 दिन से छुट्टी पर थे। शुक्रवार की सुबह वह घर से अपना सर्विस रिवॉल्वर लेकर निकला। पीजीआई थाने के एसएचओ महेश कुमार ने जांच की तो रिवॉल्वर पवन के बाएं हाथ में ही था। उसे देखकर वह समझ गए कि यह पुलिसकर्मी है। इसके बाद एसएचओ ने पुलिस में पता किया तो यह रिवॉल्वर झज्जर सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन का निकला। उन्होंने झज्जर में सीआईए से बात की और फिर पवन के ही सुसाइड करने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें : हिसार की बेटी वायुसेना में फ्लाइंग आॅफिसर बनीं

ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या