Haryana News: पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरतेंगी हरियाणा सरकार

0
157
Haryana News: पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरतेंगी हरियाणा सरकार
Haryana News: पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरतेंगी हरियाणा सरकार

सीएम ने दिए एसओपी बनाने के निर्देश, यूट्यूब चैनलों पर भी लगेंगी पाबंदी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की। जिसमें ज्योति मल्होत्रा समेत प्रदेश से पकड़े गए 5 पाकिस्तानी जासूसों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सीएम नायब सैनी ने यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगाने के निर्देश दिए है। इसके लिए एसओपी (स्टैंडर्ड आॅपरेटिंग प्रोसिजर) बनाने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी।

सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि ज्योति मल्होत्रा जैसे केस फिर सामने न आएं, इसलिए पाकिस्तान से किसी भी तरह जुड़े यूट्यूब चैनलों पर नजर रख उनका डेटा खंगालें। मीटिंग के बाद प्रदेश की अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह सुमिता मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि मीटिंग में पाकिस्तान समर्थित आॅपरेटिव पर चर्चा की गई। इन पर प्रदेश में कार्रवाई जारी रहेगी।

पाकिस्तान से जुड़े यूट्यूब चैनलों का खंगाला जाएगा रिकॉर्ड

एसीएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में जो भी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सैल बना दिए गए हैं। जो भी यूट्यूब चैनल किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तान का गुणगान करने वाले चैनलों की लिस्ट तैयार कर की जाएगी कार्रवाई

सरकारी सोर्सेस के मुताबिक सरकार प्रदेश के यूट्यूबरों का पाकिस्तान का गुणगान सहन नहीं करेगी। सरकार ने पुलिस और गृह विभाग को स्पष्ट कर दिया है कि देश में आतंकी हमले कराने वाले देश की तारीफ करने वाले यूट्यूब चैनलों की लिस्ट तैयार कर उन पर एक्शन लिया जाए।

यह भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में चलेंगी लू